सिद्धार्थनगर : तीन दोस्तों को बिजली के पोल से बांधकर बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल; 15 अज्ञात लोगों पर केस

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

सिद्धार्थनगर, अमृत विचार : जिले से हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां तीन दोस्तों को अर्धनग्न अवस्था में बिजली के पोल से बांधकर बेल्ट और डंडों से बुरी तरह पीटा गया। पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

जन्माष्टमी पर निकले थे घूमने : जानकारी के मुताबिक, पीड़ित युवक मनीष, इशांत और रवी 16 और 17 अगस्त की रात जन्माष्टमी पर स्कूटी से घूमने निकले थे। इसी दौरान त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के पड़िया चौराहे पर गांव के रहने वाले इंद्रेश, अनूप पांडेय और चंदन पांडेय ने उन्हें रोक लिया। विवाद बढ़ने पर तीनों युवकों को बिजली के पोल से बांध दिया गया और बेल्ट-डंडों से पीटा गया।

दया की भीख मांगते रहे पीड़ित : वायरल वीडियो में तीनों दोस्त हाथ जोड़कर छोड़ने की गुहार लगा रहे हैं। वहीं, भीड़ में मौजूद लोग गालियां देते हुए और सजा देने की बातें करते नजर आ रहे हैं। घटना के बाद किसी तरह पीड़ित युवक घर पहुंचे और परिजनों ने उनका इलाज कराया।

पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी : मनीष के पिता नंदलाल सोनी ने इस घटना की तहरीर थाने में दी। पुलिस ने इंद्रेश कुमार, अनूप पांडेय, चंदन पांडेय और 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ बीएनएस की धारा 191(2), 115(2), 352, 351(3) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस मामले पर सीओ डुमरियागंज बृजेश कुमार वर्मा ने कहा कि वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें:- सुप्रीम कोर्ट सुनाएगा अहम फैसला : दिल्ली-NCR में आवारा कुत्तों पर रोकथाम को लेकर बड़ी सुनवाई

संबंधित समाचार