लखनऊ में बाइक सवारों ने गले में रस्सी डालकर कुत्ते को दौड़ाया, वायरल वीडियो के आधार पर जांच
लखनऊ, अमृत विचार: बाइक सवार तीन लड़कों ने एक कुत्ते को रस्सी से बांधकर कई किमी तक दौड़ाया। गुरुवार को पशु क्रूरता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो के आधार पर आसरा द हेल्पिंग हैंड्स की संस्थापक चारू खरे ने हजरतगंज कोतवाली में तहरीर दी है। इंस्पेक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर जांच की जा रही है। वीडियो में तीनों बाइक सवार किशोर लग रहे हैं। उनकी तलाश की जा रही है।
चारू खरे ने बाइक सवारों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम और मोटर व्हीकल एक्ट के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि वायरल वीडियो लखनऊ के हजरतगंज का है। बाइक का रजिस्ट्रेशन लखनऊ का है। बाइक पर तीन लड़के सवार हैं।
पीछे बैठे किशोर ने अपने हाथ में रस्सी पकड़ रखी है। रस्सी का दूसरा सिरा कुत्ते की गर्दन में बंधा है। बाइक सवार तीनों ने कुत्ते को कई किमी तक दौड़ाया। यह देख किसी भी राहगीर ने विरोध तक नहीं किया। बाइक सवार तीनों बगैर हेल्मेट के हैं।
ये भी पढ़े : बकाया वसूलने सरकारी अस्पताल पहुंचे अधिकारी, भुगतान न होने से PHC, आरोग्य मंदिर में बिजली कटने की नौबत
