सेल्फी बनी झगड़े की वजह : पति से लड़ने के बाद नदी में कूदी महिला पानी के तेज धारा में बही
बलरामपुर अमृत विचार : जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में गुरुवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। राप्ती नदी के कोड़री घाट पुल पर सेल्फी लेने के दौरान नवविवाहिता नदी में कूदकर लापता हो गई, जबकि पति ग्रामीणों की सूझबूझ से बच गया। घटना के बाद मायके और ससुराल दोनों परिवारों में कोहराम मच गया है।
ऐसे हुआ हादसा : जानकारी के मुताबिक ललिया थाना क्षेत्र के ग्राम मकुनहवा निवासी शीला देवी (22) की शादी कुछ समय पहले ही श्रावस्ती जिले के ग्राम महरौली निवासी विजयपाल से हुई थी। दो दिन पहले विजयपाल पत्नी को विदा कराने मायके आया था। गुरुवार को दोनों कोड़री घाट पुल से होकर वापस लौट रहे थे।
इसी दौरान दोनों ने पुल के पास रुककर सेल्फी लेनी शुरू की। बताया जा रहा है कि इसी बीच आपसी विवाद हुआ और शीला देवी ने अचानक पुल से नदी में छलांग लगा दी। पत्नी को बचाने के लिए विजयपाल भी नदी में कूद गया। लेकिन राप्ती नदी की तेज धारा दोनों को बहाने लगी।
चरवाहों ने दिखाई सूझबूझ : नदी किनारे मवेशी चरा रहे दो चरवाहों ने यह नजारा देखा और तुरंत मदद के लिए दौड़े। उन्होंने काफी मशक्कत के बाद विजयपाल को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, लेकिन शीला देवी तेज धारा में बह गई और लापता हो गई।
परिवार और पुलिस का बयान : मृतका के भाई सर्वेश ने बताया कि बहन को हंसी-खुशी विदा किया गया था, लेकिन इस हादसे ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से तलाश शुरू कर दी। अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडे ने बताया कि शीला देवी की तलाश जारी है। मामले की जांच की जा रही है।
सुरक्षा को लेकर सवाल : स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि कोड़री घाट पुल के पास राप्ती नदी में पानी का बहाव हमेशा तेज रहता है और सुरक्षा व्यवस्था का अभाव है। इस कारण अक्सर हादसों का खतरा बना रहता है।
यह भी पढ़ें:- अयोध्या में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं ने ली तीन की जान, बुजुर्ग सब्जी विक्रेता भी शामिल
