बाराबंकी : फर्जी कॉल और धमकी देने वाला युवक पुलिस के लिए बना सिरदर्द...इस तरह धरा गया शरातती
बाराबंकी, अमृत विचार : कोतवाली क्षेत्र के भगई पुरवा गांव में रहने वाले शातिर युवक सोनू वर्मा ने तीन दिन के भीतर डायल 112 आपातकालीन सेवा का लगातार दुरुपयोग कर पुलिस की मेहनत को बेकार कर दिया।
कॉल करने के बाद हो जाता था रफुचक्कर : उपनिरीक्षक विपिन कुमार ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि 19 अगस्त से 21 अगस्त के बीच सोनू वर्मा ने मोबाइल नंबर से कुल 16 बार 112 पर कॉल कर फर्जी घटनाओं की जानकारी दी। हर सूचना पर पीआरवी टीम तत्काल मौके पर पहुंची, लेकिन कॉल करने वाला हर बार गायब मिला। जांच में पता चला कि सोनू वर्मा ने पहले भी कई बार पुलिस को झूठी सूचनाओं से गुमराह किया है। इसके अलावा वह आसपास के लोगों को गाली-गलौच करने, झूठे मुकदमों में फंसाने और जान से मारने की धमकी देने जैसी हरकतें करता रहा है।
पुलिस की कार्रवाई : इस शातिर युवक के लगातार दुरुपयोग और असामाजिक हरकतों को देखते हुए पुलिस ने उसकी शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी ताकि 112 जैसी आपातकालीन सेवाओं का दुरुपयोग रोका जा सके। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि फर्जी कॉल और झूठी सूचनाएं पुलिस बल की मेहनत को नष्ट करती हैं और असली आपात स्थिति में सहायता पहुंचाने में बाधा डालती हैं। नागरिकों को चेताया गया है कि ऐसी हरकतें गंभीर कानूनी कार्रवाई का कारण बन सकती हैं।
यह भी पढ़ें:-बाराबंकी : बेटे काे अगवा कर पत्नी को दिया तीन तलाक, ससुराल पर मारपीट और मजदूरी का आरोप
