लखीमपुर खीरी : जीआरपी सिपाही ने खुले में बाथरूम से रोका तो बैरक में घुसकर कर दी पिटाई
सिपाही का फूटा सिर, पुलिस ने कराया मेडिकल, बाद में हुआ समझौता
कोतवाली में मौजूद आरोपियों की पिटाई से घायल जीआरपी सिपाही गोविंद
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। रेलवे स्टेशन परिसर स्थित जीआरपी बैरक में गुरुवार की रात कुछ युवकों ने पुलिस वर्दी को ही चुनौती दे दी। खुले में पेशाब करने का विरोध करना जीआरपी सिपाही को इतना भारी पड़ा कि दबंग बैरक में घुस आए और उसकी बेरहमी से पिटाई कर सिर फोड़ दिया। घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। बाद में दोनों पक्षों ने आपसी समझौता कर लिया। आरोपी पुलिस लाइन में प्रशिक्षु सिपाहियों को प्रशिक्षण देने वाला बताया जा रहा है।
घटना सदर कोतवाली क्षेत्र की संकटा देवी चौकी से चंद कदमों की दूरी पर हुई। रेलवे स्टेशन के पुराने माल गोदाम परिसर में बनी जीआरपी की बैरक में रह रहे सिपाही गोविंद ने बताया कि वह खाना खाने के बाद रात में टहल रहा था। इसी दौरान एक युवक मालगोदाम गेट के पास खड़े होकर बाथरूम कर रहा था। उन्होंने खुले में बाथरूम करने का विरोध किया। इस पर युवक भड़क दया और गाली गलौज करने लगा। इसी बीच आरोपी ने अपने अन्य साथियों को बुला लिया। कुछ ही देर में 10-12 लोग मौके पर पहुंच गए और जीआरपी सिपाही गोविंद की जमकर पिटाई कर दी। इससे उसका सिर फूट गया और वह लहूलुहान हो गया।
सूचना पाकर जीआरपी के साथी सिपाही भी मौके पर पहुंच गए। इससे पहले ही आरोपी भाग निकले। सिपाही ने सदर कोतवाली पहुंचकर आरोपी रवि कुमार को नामजद कर 10 से 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने उसका मेडिकल परीक्षण कराया, लेकिन इसके बाद दोनों के बीच समझौता हो गया। बताया जाता है कि आरोपी रवि कुमार पुलिस लाइन में प्रशिक्षण देता है। शहर कोतवाल हेमंत राय ने बताया कि घटना के बाद पीड़ित का मेडिकल कराया गया था, लेकिन बाद में दोनों पक्षों ने आपस में समझौता कर लिया है।
