कजरी तीज के अवसर पर दुःखहरण नाथ मंदिर में भव्य होगा आयोजन, डीएम ने सभी विभागों को किया अलर्ट
गोंडा। पूर्वांचल के महापर्व कजरी तीज के अवसर पर उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में बाबा दुःखहरण नाथ मंदिर और ऐतिहासिक बाबा पृथ्वीनाथ मंदिर पर जलाभिषेक को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन और पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने शुक्रवार को न्यूज़ एजेंसी को बताया कि आगामी 25 अगस्त को देवीपाटन मंडल के गोंडा, बलरामपुर, बहराइच और श्रावस्ती जिलों से कांवड़िये कर्नलगंज तहसील में बह रहीं सरयू नदी के सकरौर घाट से मुख्य रूप से जल भर कर नगर में स्थित बाबा दुःखहरण नाथ मंदिर और खरगूपुर क्षेत्र में स्थित बाबा पृथ्वी नाथ मंदिर में अर्धे के माध्यम से बाबा के शिवलिंगों पर जलार्पण करेंगे।
उन्होंने बताया कि कजरी तीज के अवसर पर सरयू नदी के बढ़े जलस्तर से कांवड़ियों को सुरक्षित रखने के लिये जलपुलिस, गोताखोरों, मोटरबोट, राजकीय आपदा मोचन बल,पीएसी समेत अन्य बलों की अतिरिक्त तैनाती की जा रहीं है। इसके अलावा कांवड़ियों की अतिरिक्त सुरक्षा के लिये अग्निशमन दल, बम निरोधक दस्ते, चिकित्सीय दल, एंबुलेंस समेत सभी प्रकार की सुविधायें सरकार की मंशा के अनुरूप दी जा रही हैं। उन्होंने बताया कि मेले में सरकारी विभागों के साथ सामाजिक संगठनों व वॉलेंटियर्स की भी सहायता ली जा रही हैं। डीएम ने बताया कि मेले के मद्देनजर सभी सम्बंधित विभागों को एलर्ट कर दिया गया है।
ये भी पढ़े : किसान की मौत पर यूपी सरकार देगी 4 लाख की सहायता: जहरीले साप के काटने से हुई थी मृत्यु, परिवार में मचा कोहराम
