बिजनौर में दो भाइयों की ट्रेन की चपेट में आकर मौत
बिजनौर, अमृत विचार: बिजनौर के धामपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार रात गांव मोहड़ा के पास रेलवे ट्रैक पार करते समय दो चचेरे भाई चंडीगढ़ एक्सप्रेस की चपेट में आ गए। हादसा इतना भीषण था कि दोनों भाइयों के शव करीब 20 मीटर तक ट्रैक पर बिखर गए। एक का हाथ और पैर कटकर अलग हो गया, जबकि दूसरे का सिर फट गया। बाद में घटनास्थल पर पहुंचे लोगों ने शवों के टुकड़ों को बटोरा।
जानकारी के अनुसार दोनों मृतकों की पहचान शिवम (20) और प्रिंस उर्फ गोलू (19) पुत्र भूदेव निवासी मोहड़ा के रूप में हुई। दोनों बीएससी फर्स्ट ईयर के छात्र थे और स्योहारा रोड स्थित लक्ष्य कॉलेज में पढ़ाई कर रहे थे। परिजनों ने बताया कि दोनों भाई कोचिंग से लौटते समय रात साढ़े आठ बजे कान में ईयरफोन लगाकर मोबाइल चला रहे थे। तभी चंडीगढ़ एक्सप्रेस धामपुर की ओर से आ गई और वे समय पर ट्रेन की आवाज सुन नहीं सके। हादसे की सूचना मिलते ही जीआरपी और धामपुर सीओ अभय कुमार पांडे मौके पर पहुंचे। परिजनों को भी जानकारी दी गई। दोनों भाइयों के शव देखकर परिजन बेसुध हो गए।
शुक्रवार सुबह दोनों की अर्थी एक साथ उठी तो पूरे गांव में मातम छा गया। अंतिम यात्रा भी उसी रेलवे ट्रैक से गुजरी, जिस पर उनकी मौत हुई थी। दोनों की मां और बहनों का रो-रोकर बुरा हाल था। धामपुर सीओ अभय कुमार पांडे ने बताया कि हादसा मोहड़ा गांव के पास हुआ था। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने पंचनामा भरकर शव सौंप दिए।
