Bareilly : फौजी के खेत में पुलिस की मुठभेड़, दो बदमाशों को लगी गोलियां
बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के जिला बरेली में एक बार फिर बदमाशों के साथ पुलिस का मुचैटा हो गया। साबिर फौजी के खेत में पशुओं की हत्या का सामान लेकर इकट्ठा गिरोह के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इसमें दो बदमाशों के पैर में गोली लगी हैं, जबकि एक सिपाही भी घायल हो गया। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। गोकशी के गिरोह में वीरेंद्र यादव नाम का एक आरोपी भी पकड़ा गया है।
बरेली में गोकशी करने वाले अपराधियों के खिलाफ पुलिस अभियान चलाए हुए है। पुलिस के मुताबिक, किला थानाक्षेत्र के बाकरगंज नदी के साबिर फौजी के खाली खेत में पशुओं के अवशेष बरामद होने की सूचना मिली थी। जांच के बाद सब इंस्पेक्टर मनवीर सिंह ने गोवध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया।
अपराधियों की तलाश में छापेमारी शुररू हुई। बताते हैं कि इसी क्रम में पुलिस और आरोपियों का मुचैटा हो गया। आरोप है कि आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में मोहसिन और मुमताज उर्फ सलमान के पैर में गोलियां लगीं। दोनों जमीन पर गिर गए। इस दौरान एक कांस्टेबल सुनील कुमार के हाथ में फायर लगी है। पुलिस ने मोहसिन, मुमताज के अलावा वीरेंद्र यादव और शमशुद्दीन को गिरफ्तार किया है। जबकि अकील, अफजाल, मोबीन और जमीर फरार हो गए। पुलिस के मुताबिक आरोपियों के पास से तमंचा, कारतूस, गोकशी के औजार बरामद किए गए हैं। घटना में शामिल फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
