धमकाकर मांगे रुपये, हाईकोर्ट के दो अधिवक्ताओं पर रिपोर्ट दर्ज
बिल्सी के मोहल्ला चार निवासी आले नवी ने कोर्ट में दिया था प्रार्थना पत्र
बिल्सी, बदायूं,अमृत विचार। हाईकोर्ट के दो अधिवक्ताओं ने एक व्यक्ति के बेटे की जमानत को लेकर धमकाते हुए 35 लाख रुपये मांगे। व्यक्ति ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया। कोर्ट के आदेश पर हाईकोर्ट के दो अधिवक्ताओं के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
बिल्सी क्षेत्र के मोहल्ला चार निवासी आले नवी पुत्र महबूब हुसैन ने बदायूं कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया था। जिसमें उन्होंने बताया कि उनका बेटा अदनान आईटी व पॉक्सो एक्ट, दुष्कर्म आदि के मामले में साल 2024 से जेल में बंद है। जिसकी जमानत का प्रार्थना पत्र हाईकोर्ट में लंबित चल रहा है। उन्होंने मामले की पैरवी के लिए हाईकोर्ट के अधिवक्ता को नियुक्त किया। आरोप है कि अधिवक्ता जानबूझकर पिछली 10 तारीख से सुनवाई के लिए हाईकोर्ट में उपस्थित नहीं हो रहे हैं। 11 जून 2024 को अधिवक्ता से फोन पर उनकी बात हुई। अधिवक्ता ने कहा कि अगर वह अपने बेटे की जमानत उनसे कराना चाहते हैं तो 35 लाख रुपये देने होंगे।
अगर वह अपने ही अधिवक्ता से जमानत कराना चाहते हैं तो अधिवक्ता को 15 लाख रुपये देने होंगे। वह शांत रहेंगे लेकिन फिर जमानत कराने की जिम्मेदारी उनकी नहीं होगी। आले नवी ने रुपये देने से इंकार कर दिया। जिसके बाद अधिवक्ता अपने और अपने साथी अधिवक्ता के मोबाइल से फोन करना शुरू कर दिया और रुपयों की मांग की। इसकी शिकायत उत्तर प्रदेश बार कौंसिल से की गई थी। कोर्ट के आदेश पर हाईकोर्ट के दो अधिवक्ताओं पर रिपोर्ट दर्ज की गई है बिल्सी कोतवाल मनोज कुमार ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर हाईकोर्ट के दो अधिवक्ताओं पर रिपोर्ट दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है।
ये भी पढ़े : सोशल मीडिया पर अश्लील सामग्री भेज रही थी पत्नी, साइबर क्राइम के तहत महिला पर मुकदमा दर्ज
