आगरा में नकली दवाओं के कारोबार का भंडाफोड़, 3 करोड़ से अधिक की नकली मेडिसिन बरामद
आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में नकली दवाओं के कारोबार का भंडाफोड़ हुआ है। दो दिन से चल रही छापेमारी में 3 करोड़ से अधिक की नकली दवाओं को बरामद किया गया है। पुलिस का कहना है कि नकली दवाओं के कारोबारी ने एक करोड़ नकद रिश्वत देने की कोशिश भी की। आरोपी कारोबारी को हिमांशु अग्रवाल को एक करोड़ की नकदी के साथ गिरफ्तार किया गया है। एसटीएफ और औषधि विभाग ने संयुक्त कार्रवाई की है।
सहायक आयुक्त औषधि नरेश मोहन दीपक ने बताया कि लोडर गाड़ी से 87 लाख रुपए की दवाओं को बरामद किया है। 'हे मां मेडिको स्टोर' के गोदाम से ढाई करोड़ की दवाइयों को जब्त किया है। पिछले दो दिन से ये छापेमार कार्रवाई चल रही है और अभी ये छापेमारी चल रही है। जितनी दवाओं को पकड़ा गया उसको सील कर दिया है। अभी जारी छापेमारी में दवाओं के बरामद होने की उम्मीद है। पकड़ी गईं नकली दवाएं देश के नामी गिरामी कंपनियों की हैं।
एसटीएफ के इंस्पेक्टर यतींद्र शर्मा ने बताया कि छापेमारी से पहले हे मां मेडिको पर जीएसटी की टीम पहले से जांच कर रही थी। जब टीम छापामारी शुरू की तो हिमांशु अग्रवाल एक करोड़ रुपए कैश दो बैग में भर कर ले आया। हिमांशु अग्रवाल ने कहा कि ये एक करोड़ रुपए लेकर माल को छोड़ दो और इस छापेमारी को बंद कर दो। दोनों बैग को खोल कर देखा तो उसमें कैश भरा हुआ, उसके बाद हिमांशु अग्रवाल को फौरन गिरफ्तार कर लिया और केस दर्ज कर लिया है।
