लखीमपुर खीरी: चोरों की अफवाह पर युवक की पिटाई, चंदौली पुलिस की गाड़ी में भी तोड़फोड़

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

लखीमपुर खीरी/सिंगाही। तिकुनिया मार्ग पर शनिवार की रात गांव नयापुरवा के पास भीड़ ने एक युवक को चोर समझकर जमकर पीटा और चंदौली पुलिस की गाड़ी में भी तोड़फोड़ कर हाथापाई की कोशिश की। गनीमत रही कि मौके पर गश्त करते पहुंचे सिंगाही थाने के हेड कांस्टेबल राजीव यादव और सिपाही कुलदीप ने युवक की जान बचा ली। पुलिस ने पांच लोगों को नामजद और दस अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। 

कस्बा तिकुनिया निवासी अमन कश्यप के भाई दीपक के खिलाफ जनपद चंदौली के थाना चकिया में एक लड़की भगाने का मामला दर्ज है, जिसे बरामद करने के लिए थाना चकिया का एक दरोगा दो सिपाहियों के साथ प्राइवेट वाहन से शनिवार को तिकुनिया आए थे। पुलिस आरोपी के घर पहुंची तो वह नहीं मिला। इस पर टीम उसके भाई अमन कश्यप को साथ लेकर आरोपी की तलाश में देर शाम बेलरायां की तरफ आ रही थी। आरोपी का भाई अपनी बाइक से पुलिस की गाड़ी के आगे चल रहा था, जबकि पुलिस टीम स्कार्पियो स्ट्रोना में सवार होकर पीछे-पीछे आ रही थी। इस बीच रास्ते ने कई जगहों पर टीम के रुकने और बाइक सवार युवक को बार-बार आते-जाते देख लोगों को शंका उत्पन्न हो गई। 

रात करीब नौ बजे गांव नयापुरवा के पास  पास उसका भाई दीपक आता दिखाई पड़ा। उसने भाई को रोकने का प्रयास किया, इसी बीच वह भाग पड़ा। पीछे से पहुंची टीम ने भी उसे घेरने की कोशिश की, लेकिन इसी बीच फैली चोरों की अफवाह पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और आरोपी के भाई को चोर समझकर पकड़ लिया। उसकी लात-घूसों से और लाठी-डंडों से पिटाई शुरू कर दी। पिटाई से घायल अमन ने बताया कि उसने बार-बार सफाई दी कि वह चोर नहीं है, लेकिन किसी ने नहीं सुनी। भीड़ ने गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी भी दी। बाद में कुछ लोगों के हस्तक्षेप से वह किसी तरह बच पाया। 

भीड़ ने चंदौली पुलिस की गाड़ी में तोड़फोड़ शुरू कर दी। टीम ने आई कार्ड दिखाया और बताया कि वह पुलिस वाले हैं और लड़की भगाने के आरोपी को पकड़ने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन भीड़ ने उनकी एक भी नहीं सुनी। हाथापाई करने पर उतारू हो गई। टीम ने किसी तरह से मौके से हट कर अपनी जान बचाई और सिंगाही पुलिस को सूचना दी। गनीमत रही कि इससे पहले ही रोड गस्त कर रहे सिंगाही के हेड कांस्टेबल राजीव यादव, सिपाही कुलदीप भी मौके पर पहुंच गए। 

सिपाहियों ने भीड़ से एक युवक को छुड़ाकर उसकी जान बचाई। इधर सूचना पाकर एसओ अजीत कुमार, एसआई केसी तिवारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को आता देख भीड़ मौके से खिसक गई। पुलिस ने लड़की भगाने के आरोपी दीपक के भाई अमन कश्यप की तहरीर पर मनीष पुत्र राधेश्याम निवासी सूरत नगर, दिनेश निवासी नया पुरवा, अरुण पुत्र अनिल निवासी उमरा, छोटू पुत्र अयोध्या, सत्यप्रकाश पुत्र मुंशी निवासी नयापुरवा व दस अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। आरोपियों की तलाश में पुलिस संभावित स्थानों पर छापेमारी कर रही है। 

चोरों की अफवाह पर हिंसा बर्दाश्त नहीं 
करीब दस दिन पहले हरद्वाही बाजार चौराहा पर चोर होने की अफवाह पहला कर सैकड़ों ग्रामीणों ने एक युवक की पिटाई कर दी थी। गांव भैरमपुर में भी इसी तरह की वारदात सामने आई थी। लगातार चोर होने के शक में बेगुनाह लोगों की पिटाई के मामलों को सिंगाही पुलिस ने काफी सख्ती से लिया है।  एसओ सिंगाही अजीत कुमार ने बताया कि चोरों की अफवाह फैलाकर बवाल करने और हिंसा को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित समाचार