कानपुर : निवेश-मुनाफे का लालच देकर 3.95 करोड़ की ठगी
कानपुर, अमृत विचार। जयपुर के दंपती ने कंपनी बनाकर निवेश व मुनाफे का झांसा देकर 3.95 करोड़ रुपये की ठगी की। निर्धारित समय पूरा होने पर जब लोगों ने रकम मांगी तो फिर निवेश का दबाव बनाया गया। मना करने पर रुपये देने से इनकार कर दिया। इस पर कंपनी की क्षेत्रीय प्रतिनिधि ने दंपती समेत छह के खिलाफ हनुमंत विहार थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने फ्राड की जांच शुरू की है।
निरालानगर यू-ब्लाक निवासी मीनाक्षी गुप्ता के अनुसार जयपुर के वैशालीनगर सत्यम होम अपार्टमेंट निवासी दंपती सुनील श्रीवास्तव, सोनम श्रीवास्तव व उनकी बेटी-बेटे ने निवेश कंपनी शुरू की थी। शहर में कंपनी का कार्यालय हनुमंत विहार में बना और उन्हें प्रभारी बनाया गया। कंपनी में निवेश करने पर लोगों को प्रतिमाह ब्याज दिया जाना था और दोबारा निवेश कराने पर अलग से कमीशन मिलना था। अच्छा मुनाफा के लालच में उन्होंने रिश्तेदारों व परिचितों के जरिए कंपनी में काफी लोगों का निवेश करा दिया। जब निवेश की निर्धारित अवधि पूरी हो गई तो लोगों ने पैसे मांगने शुरू किए। इस पर कंपनी ने दोबारा निवेश करने का दबाव बनाया। इस पर लोगों ने मना कर दिया और अपनी रकम लेने पर अड़ गए।
लोगों के दबाव में उन्होंने कंपनी से संपर्क किया तो फिर से निवेश का दबाव बनाया गया। जिससे उन्होंने इनकार कर दिया। इस पर जयपुर में बैठे कंपनी के लोगों ने उनसे संपर्क तोड़ लिया। उनके मोबाइल नंबर स्विच ऑफ बताने लगे। मीनाक्षी के अनुसार आरोपी दंपती से उनका संपर्क घर के सामने रहने वाले संदीप के माध्यम से हुआ था, जो रायबरेली में रहकर कंपनी के लिए काम करते हैं। उनसे संपर्क किया तो उन्होंने भी फोन उठाना बंद कर दिया। मीनाक्षी ने बताया कि कंपनी का जाल कई राज्यों में फैला है। सभी से संपर्क टूटने पर उन्हें संदेह हुआ और पुलिस से शिकायत की। हनुमंत विहार थानाध्यक्ष राजीव सिंह ने बताया कि कंपनी की प्रतिनिधि की तहरीर पर आरोपी दंपती के अलावा सोनम, सुप्रांशु, सुप्रिया, प्रिया, भास्कर श्रीवास्तव पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। जांच के बाद कार्रवाई होगी।
यह भी पढ़ें:-गगनयात्रियों को राजनाथ सिंह ने किया सम्मानित, कहा- गगनयान मिशन आत्मनिर्भर भारत की यात्रा में नए अध्याय का प्रतीक
