लखनऊ में शुभांशु का हुआ ग्रैंड वेलकम, सीएम योगी आज करेंगे नागरिक अभिनंदन

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचारः भारत का नाम रौशन करने वाले अंतरिक्ष यात्री आज लखनऊ पहुंच गए हैं। लखनऊ एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और उनके प्रशंसक मौजूद रहे। ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज नागरिक अभिनंदन करेंगे। शुभांशु शुक्ला हाल ही में अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) से सफल मिशन पूरा करने के बाद पहली बार लखनऊ आ रहे हैं।

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से लोकभवन सभागार में सोमवार अपरान्ह 4 बजे सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक समेत कई बड़े नेता भी मौजूद रहेंगे।

साहस, समर्पण और विज्ञान के प्रति संकल्प का गौरवपूर्ण प्रतीक : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुभांशु शुक्ला को प्रदेश और पूरे भारत का गौरव बताया है। मिशन पूरा कर वापस धरती पर लौटने पर कहा कि अंतरिक्ष में भारत का परचम लहराना हर देशवासी के लिए गर्व का विषय है। उपलब्धि साहस, समर्पण और विज्ञान के प्रति संकल्प का गौरवपूर्ण प्रतीक है। ऐसे में शुभांशु का स्वागत कार्यक्रम आने वाली पीढ़ियों को बड़े सपने देखने और उन्हें सच करने की प्रेरणा देगा।

यह भी पढ़ेंः बुलंदशहर में भीषण सड़क दुर्घटना, ट्रैक्टर-ट्रॉली और कैंटर की भिड़ंत में 8 की मौत, 43 घायल

संबंधित समाचार