Bareilly : बीसलपुर रोड चौड़ीकरण...धूल का गुबार, चौपट कर रहा कारोबार

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। बीसलपुर रोड के फोरलेन निर्माण में धूल का उड़ता गुबार कारोबारियों और राहगीरों के लिए मुसीबत बन गया है। कारण यह है कि फोरलेन के लिए सड़क किनारे खुदाई के साथ ही मिट्टी निकाली जा रही है, लेकिन कार्यदायी संस्था की ओर से पानी का छिड़काव न होने से उड़ती धूल की वजह से यहां से निकलना दूभर हो गया है। जिम्मेदारों ने इस पर ध्यान नहीं दिया तो आने वाले दिनों में कारोबार और चौपट हो जाएगा।

बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) बीसलपुर चौराहा से नकटिया नदी तक करीब 2.5 किमी लंबी सड़क को फोरलेन करा रहा है। इस सड़क के चौड़ीकरण पर बीडीए 25 करोड़ रुपये खर्च करेगा। सड़क किनारे फुटपाथ भी बनाए जाने हैं। इस रोड पर हास्पिटल से लेकर शोरूम, मिठाई, किराना समेत कई छोटी-बड़ी दुकानें भी हैं। फोरलेन का काम वैसे तो पिछले महीने शुरू हुआ था। बारिश की वजह से कई दिन काम बंद रहा। पिछले सप्ताह काम शुरू होने के बाद सबसे ज्यादा परेशान कारोबारी हैं। 

धूल के गुबार उड़ने की वजह से मार्केट बर्बाद हो रहा है। कारोबारियों का कहना है कि ग्रीन पार्क से लेकर डोहरा, रामनगर, हरुनगला से आने वाले ग्राहक यहीं शापिंग करते हैं। ऐसे में वह कई बार रोड पर जाम में फंस जाते हैं, इसीलिए लोग इस रोड पर निकलने से बचते हैं। यही नहीं, दुकानों पर धूल अधिक आने से कई चीजें बर्बाद हो जाती हैं। यदि फोरलेन निर्माण के दौरान पानी का छिड़काव नहीं किया गया तो उड़ती धूल के कारण कारोबार पूरी तरह से बर्बाद हो जाएगा।

निखिल ने बताया कि बीसलपुर रोड को फोरलेन किए जाना तो ठीक है, लेकिन पानी का छिड़काव भी जरूरी है। रोड पर इतनी धूल हो गई है कि पूरे दिन दुकान पर बैठना तक मुश्किल है। लविश के मुताबिक राहगीर तो अपना रास्ता बदल लेते हैं, लेकिन, रोड किनारे जो दुकानदार बैठते हैं, वही जानते हैं कि धूल से कितनी परेशानी हो रही है। ग्राहकों की संख्या आधी भी नहीं रह गई।

सचिन का कहना है कि कार्यदायी संस्था ने बेड़ा गर्क कर दिया है। पानी का छिड़काव कराया जाए तो दुकानदारों के साथ राहगीरों को भी सहूलियत हो जाएगी। मगर, इस पर किसी का ध्यान नहीं है। प्रवीन ने बताया कि बीसलपुर रोड पर धूल के कारण दुकानदार सबसे ज्यादा परेशान हैं। धूल से सामान खराब हो जाता है। जाम की समस्या बनने से लोगों की मुश्किल भी बढ़ जाती है।

ये भी पढ़ें-Bareilly : एटीएम फ्रॉड...नहीं निकला कैश तो उड़े होश, पता चला डिस्पेंसर पर चिपकी है पत्ती

संबंधित समाचार