इडली कड़ाई...धनुष और शालिनी पांडे की फिल्म की शूटिंग पूरी, सेट की तस्वीर हुई वायरल
मुंबई। दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपर स्टार धनुष और बॉलीवुड अभिनेत्री शालिनी पांडे की फिल्म ‘इडली कड़ाई’ के सेट से तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। धनुष ने अपनी बहुप्रतीक्षित डायरेक्टोरियल वेंचर ‘इडली कड़ाई’ की शूटिंग पूरी कर ली है। उनके साथ इस फिल्म में शलिनी पांडे नजर आयेंगी।
इस फिल्म के सेट से धनुष और शलिनी की एक कैंडिड तस्वीर इस वक्त इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में दोनों को शूट के बीच बातचीत करते हुए देखा जा सकता है, जो उनकी सहज केमिस्ट्री की झलक देती है और पर्दे पर उनके धमाकेदार तालमेल का संकेत भी है।
इंडस्ट्री में चर्चा है कि शलिनी इस फिल्म में एक महत्वपूर्ण किरदार निभा रही हैं, जो भावनात्मक रूप से बेहद गहराई से जुड़ा हुआ है। कहा जा रहा है कि धनुष और शलिनी का रिश्ता फिल्म की कहानी का मुख्य आधार होगा।
ये भी पढ़े : Good News...परिणीति चोपड़ा बनने वाली हैं मां, पति राघव चड्ढा ने क्यूट फोटो शेयर कर दी खुशखबरी
