नए चेहरे बोल्ड...बिंदास अंदाज ग्लैमर और फैशन के ट्रेंड सेटर
भारतीय फिल्म और ग्लैमर उद्योग, जो अपनी चमक-दमक और सितारों के लिए जाना जाता है, वर्तमान में महत्वपूर्ण परिवर्तन के दौर से गुजर रहा है। नई प्रतिभाओं के उदय के साथ पारंपरिक पहचान की रेखाएं धुंधली हो रही हैं। नए चेहरे, चाहे वे फिल्मी विरासत से आ रहे हों या डिजिटल दुनिया से लगातार अपनी पहचान बनाकर बॉलीवुड और फैशन की दुनिया में नई ऊर्जा का संचार कर रहे हैं।
डिजिटल प्लेटफॉर्म नए टैलेंट के लिए ऑडिशन स्टेज व लॉन्चपैड
डिजिटल प्लेटफॉर्म अब केवल सामग्री उपभोग के लिए ही नहीं, बल्कि नए टैलेंट के लिए एक महत्वपूर्ण ऑडिशन स्टेज और लॉन्चपैड के रूप में कार्य कर रहे हैं। यह बदलाव फिल्म और फैशन उद्योग को पहले से ज्यादा समावेशी बना रहा है, जहां बाहरी भी अपनी प्रतिभा और दर्शकों से जुड़ने की क्षमता के दम पर जगह बना सकते हैं। यह पारंपरिक प्रोडक्शन हाउस को भी अपनी रणनीति बदलने के लिए प्रेरित कर रहा है, ताकि वे डिजिटल क्षेत्र से उभरते सितारों को पहचान कर मुख्यधारा में ला सकें।
आर्यन खान ने ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ बनाई, और भी कमाई
बॉलीवुड किंग शाहरुख खान के बेटे, आर्यन ने अभिनय के बजाय निर्देशन में कदम रखा है। उनका डेब्यू प्रोजेक्ट नेटफ्लिक्स की व्यंग्यात्मक सिरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ है, जो फिल्म उद्योग के अंदरूनी पहलुओं पर एक हास्यपूर्ण और सूचनात्मक नजर डालती है। ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ को 18 सितंबर से नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा। इस शो को आर्यन की मां गौरी खान ने प्रोड्यूस किया है। इसके साथ ही आर्यन ने अपने दोस्तों के साथ स्ट्रीट वियर लाइफ स्टाइल ब्रांड डी-यावोल खोल रखा है। इसके कपड़े काफी महंगे आते हैं। यह एक अनपेक्षित मार्ग है, जो दर्शाता है कि स्टार किड्स अपने लिए अलग रास्ते चुन रहे हैं।
परिवार की पहचान बचा पाएंगे नए नवाब इब्राहिम अली खान
सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान की खुशी कपूर के साथ आई पहली फिल्म ‘नादानियां’ ज्यादा नहीं चली थी, समीक्षकों ने फिल्म को खामियों का पिटारा बता दिया था। अभिनेता की दूसरी फिल्म एक्शन थ्रिलर ‘सरजमीन’ जियो हॉटस्टार पर रिलीज हुई है। इसमें अनुभवी अभिनेत्री काजोल भी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में इब्राहिम ने अपनी चॉकलेटी पहचान के विपरीत एक खूंखार आतंकवादी का किरदार निभाया है, जिसे सराहा जा रहा है।
आजाद रही फ्लाप पर राशा ने ऊई अम्मा... डांस से दिल जीता
रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी की अजय देवगन के भतीजे आमान देवगन के साथ डेब्यू फिल्म ‘आजाद’ भले ही बॉक्स आफिस पर नहीं चली, लेकिन इस फिल्म का गीत ‘ऊई अम्मा...’ सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। इस गाने पर राशा के डांस ने यूट्यूब पर करीब 40 करोड़ व्यूज के साथ लोगों को दिल जीत लिया है।
संजय कपूर और महीप कपूर की बेटी शनाया कपूर की विक्रांत मैसी के साथ ‘आंखों की गुस्ताखियां’ को जहां दर्शकों के बड़े वर्ग ने नकार दिया, वहीं कुछ लोग उनकी एक्टिंग की तारीफ करते नहीं थके। शनाया अब भानुशाली स्टूडियोज की फिल्म ‘तू या मैं’ में नजर आएंगी। शनाया को फैशन ट्रेंड्स के लिए बड़ी संख्या में फॉलो किया जाता है। खासतौर पर बोल्ड ब्लाउज डिजाइन में उनका ग्लैमरस स्टाइल ट्रेंड सेटर रहता है।
नेचुरल ब्यूटी व ग्लोइंग स्किन की मलिका नितांशी गोयल
‘लापता लेडीज’ में अपने प्रदर्शन के लिए जानी जाने वाली नितांशी गोयल अपने डेब्यू के विपरीत, पहले से ही उद्योग में सक्रिय हैं। 2024 में आईफा में ‘बेस्ट परफॉरमेंस इन अ लीडिंग रोल (फीमेल)’ का पुरस्कार जीता था। नितांशी अपनी एक्टिंग के साथ नेचुरल ब्यूटी और ग्लोइंग स्किन के लिए खूब चर्चा में रहती हैं। स्किन को फ्रेश और खूबसूरत बनाने का राज वह टमाटर के टुकड़े पर शुगर क्यूब लगाकर चेहरे पर धीरे-धीरे रब करना बताती हैं। कम उम्र के बावजूद उनके आउटफिट दमदार ड्रेसिंग सेंस दिखाते हैं। कान्स में नितांशी ने परफेक्ट और इंप्रेसिव लुक दिखाकर बाजी मार ली थी।
‘बागी- 4’ में झुमाएगी हरनाज की टाइगर श्रॉफ संग केमिस्ट्री
मिस यूनिवर्स 2021, हरनाज कौर संधू, टाइगर श्रॉफ के साथ ‘बागी- 4’ से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। इस फिल्म के गीत बाली सोणी... में उनका डांस सराहा जा रहा है। टाइगर श्राफ के साथ उनकी केमिस्ट्री झूमने को मजबूर करती है। हरनाज कौर के पास कुछ पंजाबी फिल्में भी हैं। एक बीमारी से पीड़ित होने के कारण उनका वजन बढ़ गया था, जिसे हरनाज ने अपनी लाइफस्टाइल बदलकर ऐसा तराशा कि हर कोई उनका बदला लुक देखकर हैरान रह गया था।
‘इक्कीस’ में अमिताभ के नाती संग अक्षय की भतीजी सिमर का डेब्यू
सुपरस्टार अक्षय कुमार की भतीजी सिमर भाटिया, श्रीराम राघवन द्वारा निर्देशित फिल्म ‘इक्कीस’ से अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा के साथ डेब्यू कर रही हैं। यह फिल्म सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल के जीवन पर आधारित है। अपने डेब्यू से पहले सिमर रेड कार्पेट कार्यक्रमों तथा ग्लैमरस इवेंट में उपस्थिति दर्ज करा रही हैं।
फैशन गढ़ रहा नए स्टाइल की कहानियां
भारतीय फैशन उद्योग लगातार नए डिजाइनरों और प्रभावशाली मॉडलों के साथ विकसित हो रहा है, जो परंपरा और आधुनिकता का अनूठा मिश्रण प्रस्तुत कर रहे हैं।
भविष्यवादी ग्लैमर मास्टरको तकनीक ने दी पहचान
दिल्ली के फैशन डिजाइनर अमित अग्रवाल को भविष्यवादी ग्लैमर के मास्टर के रूप में जाना जाता है। इसकी वजह उनका फैशन के पीछे की गणित समझने का अंदाज है। वह सामग्री के अभिनव उपयोग, तकनीक-प्रेरित डिजाइन और जटिल बनावट के लिए प्रसिद्ध हैं।
जादूगर जैसी डिजाइनों के साथ दिखाते शिल्प कौशल
फैशन डिजाइनर गौरव गुप्ता भी दिल्ली से आते हैं। उनके डिजाइन जादू की तरह हैं, जो उत्कृष्ट शिल्प कौशल और ईथरियल ड्रेप्स के लिए जाने जाते हैं। उनके डिजाइन प्रकृति के तत्वों से प्रेरित रहते हैं। वह बॉलीवुड हस्तियों और फैशनपरस्तों के पसंदीदा हैं, जो शानदार कपड़ों और त्रुटिहीन विवरणों के साथ कृतियां बनाते हैं।
जीवंत और बेबाक रूप से मजेदार चंचल प्रिंट
शुभिका ने अपना फैशन डिजाइन का लग्जरी ब्रांड ‘पापा डोंट प्रीच’ मुंबई में खोला है। उनके डिजाइन विचित्र, जीवंत और बेबाक रूप से मजेदार हैं, जिनमें चंचल प्रिंट और बोल्ड, अतिरंजित सिल्हूट शामिल रहते है। शुभिका परीकथा जैसे ब्राइडल लहंगे तैयार करने के लिए भी जानी जाती हैं।
प्रकृति, कला और दर्शन से प्रेरणा लेता फैशन
नैनीताल के इक्षित पांडे फैशन की दुनिया का उभरता नाम हैं। वह फैशन और कला को खूबसूरती से जोड़ते हैं, जिसमें प्रकृति, कला और दर्शन से प्रेरणा ली जाती है। उनके परिधानों में अक्सर पारंपरिक भारतीय कढ़ाई के साथ समकालीन कट भी शामिल होते हैं।
आधुनिकता से कालातीत लालित्य का खास मिश्रण
कनिका गोयल का लेबल ब्रांड परिष्कृत अग्रणी और लग्जरी है। उनके डिजाइन आधुनिकता को दर्शाते हैं जबकि कालातीत लालित्य बनाए रखते हैं, जिसमें साफ लाइनें, चिकना कट और समकालीन सिल्हूट शामिल हैं। कनिका ने अपनी रचनात्मकता से साबित किया है कि डेनिम उनके लिए कपड़ा नहीं, जीने का स्टाइल है।
जटिल कढ़ाई और विशिष्टरूपांकन से कुछ नया रचते
पंकज और निधि ने अपनी जटिल कढ़ाई और विशिष्ट रूपांकनों के लिए प्रतिष्ठा अर्जित की है, जो आधुनिक तकनीकों को पारंपरिक भारतीय शिल्प कौशल के साथ सहजता से मिश्रित करते हैं ।
तार, प्लास्टिक और धातु का कपड़ों पर इस्तेमाल
रिमजिम दादू अपने बोल्ड, प्रायोगिक बनावट के लिए जानी जाती हैं। वह तार, प्लास्टिक और धातु के कपड़ों के अनूठे इस्तेमाल के लिए प्रसिद्ध हैं।
ये भी पढ़े : इडली कड़ाई...धनुष और शालिनी पांडे की फिल्म की शूटिंग पूरी, सेट की तस्वीर हुई वायरल
