UP Rojgar Mahakumbh: रोजगार महाकुंभ आज से... 50 हजार से अधिक को मिलेगी नौकरी, 15 हजार अंतरराष्ट्रीय अवसरों का होगा संगम, CM करेंगे उद्घाटन

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: राजधानी में 26 अगस्त से होने वाले रोजगार महाकुंभ 50,000 से अधिक नौकरियों और 15,000 अंतरराष्ट्रीय अवसरों का संगम होगा। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में 28 अगस्त तक होने जा रहे इस महाकुंभ की शुरुआत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे।

इस दौरान 1 लाख से अधिक पंजीकरण, 50 हजार नौकरियों के अवसर और 15 हजार अंतरराष्ट्रीय रिक्तियां शामिल होंगी।इनमें संयुक्त अरब अमीरात, सऊदी अरब, जापान और जर्मनी में प्लेसमेंट भी होंगे। इसी तरह 35 हजार घरेलू अवसर देश की अग्रणी कंपनियों के माध्यम से उपलब्ध कराए जाएंगे। 100 से अधिक भर्ती साझेदार इसमें भाग ले रहे हैं, जिनमें 20 अतरराष्ट्रीय भर्ती कर्ता भी होंगे। इस अवसर पर 10,000 से अधिक ऑफर लेटर जारी किए जाएंगे, जिनमें से 2,000 से अधिक विदेशी प्लेसमेंट के लिए होंगे। प्रमुख सचिव श्रम एवं सेवायोजन डॉ. एमकेएस सुन्दरम् ने बताया कि इस भव्य आयोजन में वैश्विक नियोक्ता, उद्योग जगत के नेता, नीति निर्माता और नौकरी चाहने वाले एक ही छत के नीचे आएंगे। कार्यक्रम का उद्देश्य गुणवत्तापूर्ण रोजगार सृजन, कौशल विकास को प्रोत्साहन तथा आर्थिक विकास को नई गति देना है।

यह भी पढ़ेंः योगी आदित्यनाथ पर आधारित फिल्म को कोर्ट से मिली मंजूरी, जल्द रिलीज होगी 'अजय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी'

संबंधित समाचार