योगी आदित्यनाथ पर आधारित फिल्म को कोर्ट से मिली मंजूरी, जल्द रिलीज होगी 'अजय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी'

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचारः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीवन पर बनी फिल्म 'अजय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी' को बॉम्बे हाईकोर्ट ने रिलीज की अनुमति दे दी है। इस फिल्म को लेकर चल रही कानूनी प्रक्रिया में कोर्ट ने हरी झंडी दिखाई है, जिसके बाद यह जल्द ही दर्शकों के सामने आएगी। 

बॉम्बे हाईकोर्ट ने सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) की संशोधन समिति के उस फैसले को खारिज कर दिया, जिसमें फिल्म को प्रमाणन देने से इनकार किया गया था। सीबीएफसी ने शुरू में फिल्म पर 29 आपत्तियां दर्ज की थीं। 17 अगस्त को समिति ने इनमें से 8 आपत्तियों को हटा दिया था, लेकिन इसके बावजूद फिल्म को सर्टिफिकेट नहीं दिया गया। इसके बाद जस्टिस रेवती मोहिते डेरे और जस्टिस नीला गोखले की बेंच ने फिल्म को देखने का निर्णय लिया। 

कोर्ट ने कहा- 'कुछ भी आपत्तिजनक नहीं'

फिल्म देखने के बाद कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि इसमें ऐसा कोई दृश्य या सामग्री नहीं है, जिसे दोबारा संपादित करने की जरूरत हो। पीठ ने स्पष्ट किया, 'हमने फिल्म को पूरे संदर्भ में देखा और हर बिंदु पर गौर किया। हमें इसमें कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला।' 

सीबीएफसी के वकील ने दी थी आपत्ति

सीबीएफसी की ओर से पेश वरिष्ठ वकील राम आप्टे ने दलील दी थी कि फिल्म में अश्लील सामग्री है और यह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए अपमानजनक हो सकती है। हालांकि, कोर्ट ने इन दावों को खारिज करते हुए कहा कि फिल्म में न तो अश्लीलता है और न ही कोई अपमानजनक सामग्री। कोर्ट ने सुझाव दिया कि सीबीएफसी एक अतिरिक्त डिस्क्लेमर जोड़ सकता है, जिसमें यह उल्लेख हो कि फिल्म एक रचनात्मक कृति है और काल्पनिक किरदारों पर आधारित है।

फिल्म है किताब से प्रेरित

'अजय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी' सम्राट सिनेमैटिक्स के बैनर तले बनी है और यह 'द मॉन्क हू बिकेम चीफ मिनिस्टर' नामक किताब से प्रेरित है। यह फिल्म योगी आदित्यनाथ के जीवन की कहानी को दर्शाती है।

यह भी पढ़ेंः 'दिखाई नहीं देता पर सुनाई भी नहीं देता क्या', प्रेमानंद महाराज पर टिप्पणी को लेकर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने रामभद्राचार्य पर जताई नाराजगी

संबंधित समाचार