UP Monsoon: लगातार बदलता रहेगा मौसम का मिजाज, यूपी के पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में भारी बारिश का अलर्ट
लखनऊ, अमृत विचार: उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज इस माह के अंत तक बदलता रहेगा। प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में कहीं-कहीं पर भारी बारिश का अलर्ट है। मौसम विभाग ने अगले 2-3 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने का अनुमान जताया है। वर्तमान में कई मौसम प्रणालियां सक्रिय है, ऐसे में 30 अगस्त तक बारिश थमने और होने का सिलसिला रहेगा।
राज्य के मौसम विभाग के अनुसार, 26 अगस्त को पश्चिमी उप्र. में लगभग स्थानों पर और पूर्वी उप्र. में अनेक स्थान पर बारिश होने व गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। इस दौरान पश्चिम में कहीं-कहीं पर भारी बारिश हो सकती है। 27 अगस्त से बारिश की गतिविधियों में कमी आएगी और भारी बारिश का दौर कम होगा। 27 और 28 अगस्त को भारी बारिश होने की कोई संभावना नहीं है। 29 अगस्त से मौसम फिर से करवट बदलेगा। 29-30 अगस्त को दोनों हिस्सों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है।
दरअसल, वर्तमान में कई मौसम प्रणालियां सक्रिय हैं। ऐसे में 25 अगस्त को पश्चिमी व पूर्वी उप्र. में लगभग सभी स्थानों पर वर्षा, गरज-चमक के साथ बौछारें और कहीं कहीं भारी बारिश, मेघगर्जन, वज्रपात भी होगा। 26 अगस्त को पश्चिमी व पूर्वी उप्र. में अनेक स्थानों पर वर्षा और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। 27 अगस्त को पश्चिम में अनेक जबकि पूर्वी उप्र. में कुछ स्थानों पर वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ेंगीं। 28 अगस्त को पश्चिमी व पूर्वी उप्र. में कुछ स्थानों पर वर्षा होगी। 29अगस्त को पश्चिमी व पूर्वी उप्र. में कुछ स्थानों पर वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ना संभव है। वहीं, 30 अगस्त को पश्चिमी व पूर्वी उप्र. में अनेक स्थानों पर गरज-चमक के साथ बौछारें तो कहीं कहीं भारी बारिश की संभावना है।
यह भी पढ़ेंः योगी आदित्यनाथ पर आधारित फिल्म को कोर्ट से मिली मंजूरी, जल्द रिलीज होगी 'अजय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी'
