पुणे में एप्पल खोलेगा अपना चौथा स्टोर: भारत में मैन्युफैक्चरिंग पर फोकस, इस तारीख को होगी ओपनिंग
दिल्ली। आईफोन बनाने वाली कंपनी एप्पल ने मंगलवार को घोषणा की कि वह चार सितंबर को पुणे में एक नया स्टोर खोलेगी। कंपनी ने कहा कि यह कदम देश में एप्पल के लिए एक महत्वपूर्ण विस्तार है, जो पुणे में ग्राहकों को एप्पल उत्पादों को जानने और खरीदने का अवसर देगा।
साथ ही वे एप्पल की सेवाओं का व्यक्तिगत रूप से अनुभव कर पाएंगे। कंपनी ने बयान में कहा, ‘‘ एप्पल ने आज घोषणा की है कि वह चार सितंबर को पुणे में अपना पहला स्टोर ‘एप्पल कोरेगांव पार्क’ खोलेगी।
ये भी पढ़े : जम्मू में हाई अलर्ट: खतरे के निशान से ऊपर बह रही नदिया, CM अब्दुल्ला ने बाढ़ से निपटने के उपायों की समीक्षा
