जम्मू में हाई अलर्ट: खतरे के निशान से ऊपर बह रही नदिया, CM अब्दुल्ला ने बाढ़ से निपटने के उपायों की समीक्षा 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

जम्मू। जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर प्रशासन ने भारी बारिश से उत्पन्न बाढ़ जैसी स्थिति के कारण हाई अलर्ट जारी करते हुये लगातार पत्थरों के गिरने की वजह से राजमार्ग को भी बंद कर दिया है। पिछले चौबीस घंटों से हो रही भारी बारिश के कारण चेनाब, रावी, तावी और उझ जैसी नदियों में जलस्तर लगातार बढ़ रहा है और जम्मू तथा कई अन्य क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है। 

मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले कुछ घंटों में भारी बारिश जारी रहेगी और अचानक बाढ़ की घटनाएं भी हो सकती हैं। जम्मू-कश्मीर पुलिस और प्रशासन ने जम्मू जिले के मंडीवाला और जौरियां के निवासियों से अपील की है कि वे बारिश और बाढ़ के संभावित खतरे के कारण चिनाब नदी से दूर रहें। कठुआ और उधमपुर आदि जिलों में ऐसी ही चेतावनी जारी की गयी हैं। 

इसी बीच सतर्कता बरतते हुए निचले क्षेत्रों में रेल सेवाएं बंद कर दी गयी हैं और वैष्णों देवी के लिए हेलिकॉप्टर सेवाएं भी फिलहाल बंद कर दी गयी हैं। मौसम विभाग के अनुसार 27 से 29 अगस्त तक कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ेंगे, वहीं 30 अगस्त तक जम्मू संभाग में मध्यम से भारी बारिश होगी और गरज के साथ छींटे भी पड़ते रहेंगे। साथ ही 2 से 5 सितंबर तक कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। 

जम्मू में स्थिति गंभीर, बाढ़ से निपटने के उपायों की समीक्षा 

जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को कहा कि भारी बारिश के बाद जम्मू के विभिन्न हिस्सों में स्थिति काफी गंभीर है और उन्होंने प्रशासन को हाई अलर्ट बनाए रखने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री कार्यालय ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि मुख्यमंत्री ने जम्मू में बाढ़ नियंत्रण उपायों का जायजा लेने के लिए यहां आयोजित एक बैठक में ये निर्देश दिए। जम्मू संभाग में मंगलवार को लगातार तीसरे दिन मध्यम से भारी बारिश हुई। 

लगभग सभी नदियां और नाले खतरे के निशान से ऊपर या उसके करीब बह रहे हैं, जिससे शहर और अन्य जगहों पर कई निचले इलाके और सड़कें जलमग्न हो गई हैं। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है। 

मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा, “मुख्यमंत्री ने आज सुबह जम्मू में लगातार हो रही बारिश के मद्देनजर बाढ़ से निपटने के उपायों की समीक्षा के लिए एक बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को हाई अलर्ट बनाए रखने और सभी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए।” 

अपने निजी ‘एक्स’ खाते पर एक अलग पोस्ट में अब्दुल्ला ने कहा कि जम्मू के कई हिस्सों में स्थिति काफी गंभीर है। उन्होंने कहा, “मैं व्यक्तिगत रूप से स्थिति पर नजर रखने के लिए श्रीनगर से जम्मू के लिए अगली उपलब्ध उड़ान लूंगा।” इस बीच, मुख्यमंत्री ने कहा कि आपातकालीन कार्य और अन्य आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए उपायुक्तों को अतिरिक्त धनराशि उपलब्ध कराने के निर्देश जारी किए गए हैं।

ये भी पढ़े : रण संवाद में बोले CDS चौहान, 'सुदर्शन चक्र' बनेगा भारत का अभेद्य कवच, तीनों सेनाओं का तालमेल जरूरी

संबंधित समाचार