बाराबंकी: टोल प्लाज़ा पर सहकर्मी युवती से छेड़छाड़, विरोध पर नौकरी से निकाला, वेतन रोका
मसौली/बाराबंकी, अमृत विचार। बाराबंकी रामनगर मार्ग पर स्थित शहाबपुर टोल प्लाजा पर कार्यरत युवती से उसके सहकर्मियों ने छेड़छाड़ व धमकी दी। विरोध करने पर उसे नौकरी से निकालने के साथ ही वेतन भी रोक लिया गया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने टोल प्लाजा कर्मियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
थाना मसौली क्षेत्र के शहाबपुर टोल प्लाज़ा पर कार्यरत एक युवती पुलिस अधीक्षक को दिए गए शिकायती पत्र में कहा कि टोल प्लाज़ा पर तैनात नरेन्द्र परमार व अभिषेक भार्गव पिछले तीन माह से उसे परेशान कर रहे थे। नरेन्द्र परमार ने फोन पर अश्लील बातचीत करने और संपर्क बनाए रखने का दबाव डाला। इनकार करने पर उसने नौकरी से निकालने और जान से मारने की धमकी दी।
बताया कि 10 जुलाई को आरोपियों ने उसे जबरन अपने साथ घूमने चलने के लिए कहा और विरोध करने पर रास्ते में छेड़छाड़, अभद्रता तथा जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद उसे टोल प्लाज़ा की नौकरी से हटा दिया गया और उसकी सैलरी भी रोक ली गई। पीड़िता ने थाना मसौली में इसकी तहरीर दी थी, जहाँ जाँच में आरोप सही पाए गए, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।
