अगर हमसे फायदा नहीं, तो गठबंधन तोड़ दे BJP, संजय निषाद की भाजपा को दो टूक
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी के मुखिया संजय निषाद ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ जारी गठबंधन पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा को लगता है कि उनको हमसे कोई फायदा नहीं है तो गठबंधन तोड़ दें।
मंत्री संजय निषाद शायद इन दिनों भाजपा से खफा चल रहे हैं उनके इस बयान से यही जाहिर होता है। उन्होंने भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा सहयोगी दलों की जारी अभद्र टिप्पणी को बंद करने की सलाह देते हुए कहा कि सपा और बसपा से पार्टी में आए नेताओं से भाजपा को सावधान रहना चाहिए।
इसके साथ ही मंत्री संजय निषाद ने कहा, " हमने मछुआरों की लड़ाई शुरू की, आज उनका ये आंदोलन देशव्यापी बन चुका है। बीजेपी को चाहिये कि वो अपने सहयोगी दलों के साथ भरोसे से चले।"
इतना ही नहीं संजय निषाद ने साफ शब्दों में कहा कि अगर बीजेपी को लगता है हमसे कोई फायदा नहीं हो तो बीजेपी गठबंधन तोड़ सकती है। लेकिन निषाद पार्टी अपने आस्तित्व की लड़ाई अकेले भी लड़ने के लिए तैयार है। संजय निषाद ने गोरखपुर में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि शुरू में वो अकेले थे लेकिन लोग जुड़ते गए और कारवां बढ़ता गया। यह सफलता हमें काफी संघर्षों के बाद मिली है।
संजय निषाद ने ऐलान किया कि 31 को हम जनजाति दिवस मनाएंगे। उन्होंने कहा कि 2013 से हम लगातार आंदोलन कर रहे हैं। शिल्पकारों को अनुसूचित जाति का दर्जा मिला लेकिन हमारे समाज को नहीं। हम अपने समाज को अनुसूचित जाति में लाने के लिए कोशिश कर रहे हैं। संजय निषाद ने यह भी कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ उनके मार्गदर्शक हैं. एकता में बल होता है। हमें साथ मिलकर चलना चाहिये।
