अमरिका के टैरिफ का असर :  फैक्ट्रियों में तैयार माल अटका, डिस्काउंट मांग रहे बायर्स

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। अमेरिका द्वारा हस्तशिल्प निर्यात पर 50 प्रतिशत टैरिफ लागू किए जाने के फैसले से मुरादाबाद के निर्यातकों की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। युवा निर्यातक नवेद खान ने बताया कि लगभग दो हजार करोड़ रुपये का माल शहर की फैक्ट्रियों में तैयार है, लेकिन अमेरिकी बायर्स का रुख बेहद सख्त हो गया है।

नवेद खान का कहना है कि बायर्स 20 से 30 प्रतिशत डिस्काउंट की मांग कर रहे हैं और अधिकतर ने माल लेने से ही इनकार कर दिया है। इससे निर्यातकों के सामने सबसे बड़ी चुनौती तैयार माल की पेमेंट रिकवर करने की है। उन्होंने कहा कि कई फैक्ट्रियों में कामकाज लगभग बंद हो चुका है, जिससे बेरोजगारी का संकट और गहराने की आशंका है। 

उन्होंने आरोप लगाया कि डोनाल्ड ट्रंप के इस फैसले से मुरादाबाद का हस्तशिल्प उद्योग अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है। न केवल तैयार माल भेजने में परेशानी है, बल्कि नए ऑर्डर भी मिलना पूरी तरह बंद हो गए हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे कठिन समय में सरकार को निर्यातकों के साथ खड़ा होकर राहत उपाय लागू करने चाहिए।

संबंधित समाचार