बदायूं : धर्म परिवर्तन करने के चार आरोपी गिरफ्तार, जेल भेजा
आरोपियों के पास से बरामद हुई ईसाई धर्म के प्रचार-प्रसार संबंधी किताबें
इस्लामनगर, अमृत विचार: इस्लामनगर पुलिस ने धर्म परिवर्तन करने वाले गिरोह का खुलासा गया है। चार आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है। उनके पास से भारी मात्रा में ईसाई धर्म के प्रचार-प्रसार संबंधी किताबें और अन्य साहित्य बरामद हुए। बताया जा रहा है कि वह लोग लोग भोले-भाले और गरीब लोगों को प्रलोभन देकर और डर दिखाकर धर्म परिवर्तन कराने का काम कर रहे थे। उपनिरीक्षक सत्यपाल सिंह की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की गई थी।
थाना इस्लामनगर में तैनात उपनिरीक्षक की ओर से दर्ज कराई गई रिपोर्ट के अनुसार रविवार को उन्हें सूचना मिली थी कि कुछ लोग गांव कुंदावली में लोगों को आर्थिक लाभ और बीमारियों से निजात दिलाने का झांसा देकर हिंदू धर्म छोड़कर ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। उपनिरीक्षक पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच की। प्रथम दृष्टया सूचना सही मिली। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की। जिला कासगंज के मोहल्ला नाथूराम कोर्ट निवासी ह्रदेश कुमार उर्फ विक्की पास्टर पुत्र राजेंद्र, उनकी पत्नी नीतू, गांव कुंदावली निवासी अंजू पत्नी हरपाल को गिरफ्तार किया। ह्रदेश और सुरेंद्र के पास से ईसाई धर्म के प्रचार-प्रसार संबंधी किताबें बरामद हुईं। इसके अलावा अन्य साक्ष्य मिले।
जांच के दौरान अलापुर थाना क्षेत्र के कस्बा के मोहल्ला बाजार में भारतीय स्टेट बैंक के पास निवासी सुरेंद्र उर्फ बल्ले पुत्र लटूरी लाल का नाम भी सामने आया। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार वह लोग धर्म परिवर्तन न करने पर नुकसान पहुंचाने का भी डर दिखाकर दवाब बनाते थे। वहीं मामले की शिकायत सोशल साइट एक्स पर भी की गई थी। पहले तो पुलिस ने धर्म परिवर्तन का मामला झूठा बताया लेकिन जांच करने के बाद कार्रवाई की है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार, उपनिरीक्षक सत्यपाल व गौतम पांडेय, हेड कांस्टेबिल जितेंद्र सिंह, कांस्टेबिल गजेंद्र सिंह, जयदेव मलिक, शिखा सोम, नीति रहे।
