यूपीपीसीएल के लेखाकार पर भ्रष्टाचार की रिपोर्ट दर्ज, जांच में 51 लाख खर्च का ब्योरा नहीं दे सका आरोपी

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

लखनऊ, अमृत विचार। यूपीपीसीएल के महानगर मुख्य अभियंता कार्यालय में तैनात लेखाकार दिलीप कुमार अग्रवाल के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की रिपोर्ट महानगर कोतवाली में दर्ज की गयी है। जांच के दौरान विजिलेंस को 14 साल की आय-व्यय में करीब 51 लाख रुपये का खर्च अधिक मिले। पूछताछ में आरोपी कोई ब्योरा नहीं दे सके। जिसके बाद विजिलेंस निरीक्षक ने रिपोर्ट दर्ज करायी है। इंस्पेक्टर महानगर अखिलेश कुमार मिश्र ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि उत्तर प्रदेश पॉवर कारपोरेशन लिमिटेड मुख्यालय शक्ति भवन द्वारा 7 अप्रैल 2022 को लेखाकार दिलीप कुमार अग्रवाल के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले खुली जांच के लिए पत्र जारी किया गया था। सतर्कता मुख्यालय ने जांच के लिए टीम गठित की गई थी। लेखाकार दिलीप कुमार महानगर स्थित मुख्य अभियंता कार्यालय में तैनात थे। दिलीप कुमार की संपत्ति की जांच 13 मार्च 2008 से 31 मार्च 2022 तक की गई।

जांच में पता चला कि दिलीप कुमार की कुल आय 1,89,29,062 रुपये थी। इसके सापेक्ष उन्होंने 2,40,32,620 रुपये खर्च किए गए। जांच के दौरान इस अवधि में 51,03,558 रुपये (26.96 प्रतिशत) अधिक व्यय किया। दिलीप से आय से अधिक रकम खर्च करने का ब्योरा मांगा गया तो वह उसके साक्ष्य नहीं दे पाए। जांच के बाद उच्चाधिकारियों को मामले में कार्रवाई की रिपोर्ट भेजी गई। आदेश पर सतर्कता मुख्यालय के निरीक्षक गंगेश कुमार शुक्ला ने महानगर कोतवाली में दिलीप के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत रिपोर्ट करायी है।

यह भी पढ़ें:-''रोजगार महाकुंभ 2025'' का CM योगी ने किया शुभारंभ, कहा- UP में काम करने वाले युवाओं को मिलेगी न्यूनतम वेतन की गारंटी

संबंधित समाचार