बरेली : दिवाली तक टॉय ट्रेन चलाने की तैयारी, दिल्ली की कंपनी ने किया सर्वे

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

दो सदस्यीय टीम ने आंवला तहसीलदार के साथ लीलौर झील के पानी की गहराई, पटरी बिछाने को सड़क की चौड़ाई नापी

बरेली, अमृत विचार: दिवाली तक पर्यटकाें और बरेलियंस को टॉय ट्रेन का तोहफा देने के लिए डीएम अविनाश सिंह ने तैयारी तेज करा दी है। दिल्ली की कंपनी की दो सदस्यीय टीम ने टॉय ट्रेन संचालन के लिए लीलौर झील और उसके आसपास क्षेत्र का सर्वे किया। टीम ने आंवला तहसीलदार ब्रजेश शर्मा, डीएम दफ्तर के वरिष्ठ सहायक के साथ झील की गहराई, बाहर की सड़क की चौड़ाई, पटरी बिछाने के लिए इंटरलॉकिंग बिछाने वाली सड़क की नापजोख की और पर्यटकों के दृष्टिगत झील में एडवेंचर की भी कई संभावनाएं तलाशीं।

डीएम ने कंपनी के सदस्यों को अगले सप्ताह टाॅय ट्रेन संचालन के साथ ही झील में एडवेंचर गेम संचालित करने आदि का प्रपोजल के साथ बुलाया है। टॉय ट्रेन के संचालन में आने वाले खर्च से लेकर एडवेंचर गेम के खर्च की विस्तृत जानकारी भी मांगी है। 54 हेक्टेयर क्षेत्रफल वाली लीलौर झील किनारे करीब सवा किलोमीटर एरिया में टॉय ट्रेन की पटरी बिछेगी। हालांकि शुरुआती खर्चा अब तक करीब 35 लाख रुपये बताया जा रहा है, लेकिन कंपनी सदस्यों के निरीक्षण के बाद ट्रेन संचालन की लागत और बढ़ने की उम्मीद है। 20 से ज्यादा यात्रियों को घुमाने वाली ट्रेन भी संचालित हो सकती है इसलिए नए सिरे से प्रपोजल तैयार किया जा रहा है।

तहसीलदार ब्रजेश वर्मा ने बताया कि दिल्ली की टीम निरीक्षण कर कई बिंदुओं पर नापजोख करके गई है। प्रपोजल के साथ अगले सप्ताह सदस्यों को बुलाया गया है। डीएम ने बताया कि लीलौर झील में टॉय ट्रेन संचालन के लिए दिल्ली की कंपनी के सदस्यों ने सर्वे किया है। नया प्रपोजल तैयार हो रहा है। टॉय ट्रेन के संचालन में कितना समय लगेगा, कितनी लागत आएगी, इस संबंध में कंपनी से जल्द वार्ता होनी है।

संबंधित समाचार