गणेश उत्सव की धूम : ढोल-नगाड़ों संग गणपति का आगमन, भक्तिमय हुआ वातावरण”
बाराबंकी, अमृत विचार : गणेश चतुर्थी पर जिलेभर में उल्लास और भक्तिभाव का अनोखा संगम देखने को मिला। घरों, पंडालों और मंदिरों में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच गणपति बप्पा की प्रतिमाएं विराजमान की गईं। ढोल-नगाड़ों और शंख-घड़ियाल की गूंज से पूरा माहौल भक्तिमय हो उठा।
नगर पालिका पंडाल में श्री विघ्नहर्ता सेवा समिति के तत्वावधान में गणपति की स्थापना हुई। महिलाओं ने आरती उतारी और संकीर्तन कर वातावरण को भक्ति से भर दिया। सरावगी मोहल्ला, गुड़मंडी, गल्ला मंडी, पंचमुखी हनुमान मंदिर और श्रीराम जानकी मंदिर में भी गणपति का स्वागत धूमधाम से किया गया।

हैदरगढ़ कस्बे में पूर्व सभासद विपिन साहू ने परिवार संग पूजन कर प्रतिमा स्थापित की। टिकैतनगर के मुख्य चौराहे पर बने पंडाल में भी गणपति बप्पा विराजमान हुए। इसी तरह रामनगर कस्बे में सिद्ध गोपाल अवस्थी ने परिवार सहित प्रतिमा स्थापित कर पूजन-अर्चन किया।
पूरे जिले में शाम से लेकर देर रात तक पंडालों और मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही। भजन-कीर्तन, संकीर्तन और वैदिक मंत्रोच्चार से वातावरण गूंज उठा और गणेशोत्सव का उल्लास छा गया।
यह भी पढ़ें:-प्रतिबंधित दवाओं समेत व्यापारी को साथ ले गई CBI, कुर्सी और बाराबंकी में छापेमारी
