प्रतिबंधित दवाओं समेत व्यापारी को साथ ले गई CBI, कुर्सी और बाराबंकी में छापेमारी

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

बाराबंकी, अमृत विचार : प्रतिबंधित दवाओं की खरीद-फरोख्त के मामले में शहर के एक दवा व्यापारी को सीबीआई टीम अपने साथ ले गई। आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है, लेकिन मामला लखनऊ में दस लाख की रिश्वत लेते पकड़े गए दो सीबीएन इंस्पेक्टरों से जुड़ा बताया जा रहा है। जांच में प्रतिबंधित दवाओं के धंधे से कई लोगों के नाम सामने आ रहे हैं।

सूत्रों के मुताबिक, सीबीआई की टीम ने बेहद गुपचुप तरीके से नाका सतरिख के पास से एक व्यापारी को हिरासत में लिया और लखनऊ ले गई। चर्चा यह भी है कि कुर्सी क्षेत्र से एक और व्यापारी को हिरासत में लिया गया है। टीम ने व्यापारियों के ठिकानों से प्रतिबंधित दवाएं जब्त कीं और एक व्यापारी का रिवाल्वर भी अपने कब्जे में लिया।

गौरतलब है कि हाल ही में लखनऊ में सीबीआई ने दो सीबीएन इंस्पेक्टरों को दस लाख की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा था। दोनों बाराबंकी के एक नर्सिंग होम मालिक से मुकदमा दर्ज न करने की एवज में सुविधा शुल्क मांग रहे थे। इसी दौरान सामने आया कि प्रतिबंधित दवाओं की सप्लाई में कई कारोबारी शामिल हैं। उसी कड़ी में सीबीआई ने बाराबंकी और कुर्सी क्षेत्र में कार्रवाई की है।

यह भी पढ़ें:- बरौनी ग्वालियर एक्सप्रेस के शौचालय में मिला शव : शर्ट से बने फंदे से लटका था यात्री, नहीं हो सकी शिनाख्त

संबंधित समाचार