लूट के आरोपी 50 हजार के इनामी से पुलिस की मुठभेड़, पैर में लगी गोली
जनसेवा केंद्र संचालक व सर्राफ से लूट में था शामिल, तमंचा व आभूषण बरामद
प्रतापगढ़, अमृत विचार : महेशगंज और संग्रामगढ़ क्षेत्र में लूट की वारदातों में शामिल 50 हजार का इनामी बदमाश मंगलवार रात पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में उसके दाहिने पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे सीएचसी संग्रामगढ़ भेजा गया, जहां से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। बदमाश के पास से 315 बोर का तमंचा, बाइक और लूटे गए आभूषण बरामद हुए हैं।
महेशगंज क्षेत्र में जनसेवा केंद्र संचालक राजकुमार कैथवास से बैग लूटने और संग्रामगढ़ में सर्राफ से लूट की वारदात के बाद पुलिस लंबे समय से आरोपी की तलाश कर रही थी। मंगलवार रात एसओ संग्रामगढ़ सत्येंद्र सिंह भदौरिया, एसओ महेशगंज मुकेश कुमार सिंह और स्वॉट टीम प्रभारी अमित चौरसिया नहर पटरी पर चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान बाइक से गुजर रहे युवक को रोकने पर उसने पुलिस पर फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई में वह पैर में गोली लगने से घायल हो गया।
घायल की पहचान प्रयागराज के नवाबगंज फरीदपुर निवासी गोविंद गौतम के रूप में हुई, जिस पर 50 हजार का इनाम घोषित था। सीओ लालगंज आशुतोष मिश्र ने बताया कि आरोपी पर प्रतापगढ़, प्रयागराज और भदोही में करीब 10 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
यह भी पढ़ें:-जागी पुलिस, ई-रिक्शा चालकों का सत्यापन शुरू : युवती संग दुष्कर्म प्रयास ने खोली पोल, अब जिलेभर में अभियान तेज
