सहेली ने बुलाया फ्लैट में... फिर करवाया दुष्कर्म, सआदतगंज कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज... आरोपी गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: सआदतगंज के चौपटिया के रहने वाले अली ने महिला मित्र की मदद से कैसरबाग की एक युवती को अपने फ्लैट पर बुलाया। वहां धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। विरोध करने पर धमकाया और सहेली ने वीडियो बना लिया। इसके बाद यौन शोषण का दबाव बनाने लगा। इंकार पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी। पीड़िता ने बुधवार रात सआदतगंज थाने में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी। पुलिस ने दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस महिला मित्र की तलाश कर रही है।

पीड़िता ने बताया कि जुलाई माह में अपनी सहेली से मिलने जंबूरखाना इलाके में गई थी। सहेली उसे बातों में फंसाकर अली के फ्लैट पर लेकर गई। वहां अली नहीं था। सहेली के साथ कुछ देर बैठी रही। इस बीच अली आ गया। अली छेड़छाड़ करने लगा। विरोध करने पर आरोपी ने धमकाते हुए दुष्कर्म किया। सहेली ने वीडियो बना लिया। इसके बाद अली शोषण करने की नियत से उसे फोन कर मिलने का दबाव बनाने लगा। विरोध पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी। इंस्पेक्टर संतोष कुमार आर्य ने बताया कि आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है।

यह भी पढ़ेंः New US visa plan: ट्रंप प्रशासन ने वीजा नियमों में किए बड़े बदलाव, प्रस्ताव जारी... जानें छात्रों समेत कौन से लोगों के लिए तय होगी समय सीमा

 

संबंधित समाचार