गोंडा में रेलवे ट्रैक पर मिला ट्रक चालक का शव, प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

गोंडा, अमृत विचार :  जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक ट्रक चालक का शव संदिग्ध हालत में रेलवे ट्रैक पर मिला। मृतक की पहचान नगवा गांव, गोसाईपुरवा निवासी 35 वर्षीय रामजग उर्फ लल्लन के रूप में हुई। परिजनों ने प्रेम प्रसंग के विवाद में हत्या किए जाने का आरोप लगाया है।

रात से था लापता, सुबह मिला शव : रामजग बुधवार रात करीब 10 बजे घर से निकला था, लेकिन पूरी रात वापस नहीं लौटा। गुरुवार सुबह करीब 9 बजे मनकापुर-अयोध्या रेलखंड पर दुल्लापुर रेलवे क्रॉसिंग के पास उसका शव पड़ा मिला। हाथ और सिर पर चोट के निशान पाए गए।

मां ने लगाया हत्या का आरोप : मृतक की मां भिखना देवी ने बताया कि रामजग का पास के गांव की एक महिला से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। आशंका है कि इसी विवाद में उसकी हत्या कर शव रेलवे ट्रैक पर फेंका गया।

पुलिस की जांच : सूचना पर आरपीएफ और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। आरपीएफ सब-इंस्पेक्टर राकेश राय ने बताया कि सुबह की-मैन ने ट्रैक पर शव पड़े होने की सूचना दी थी। एसएसओ विश्वास चतुर्वेदी ने कहा कि युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हुई है, हालांकि वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्पष्ट होगा।

पत्नी और तीन बच्चों का टूटा सहारा : रामजग उर्फ लल्लन दो भाइयों में बड़ा था और परिवार की जिम्मेदारी उसी पर थी। उसके परिवार में पत्नी रेनू देवी, बेटी कोमल (18), बेटा अभय (16) और प्रिंस (7) हैं। घटना के बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।

यह भी पढ़ें:-बाराबंकी में बच्चों की पढ़ाई पर ‘नशे’ का साया, शराब की दुकान के साथ लगकर चल रहा विद्यालय

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

अमेठी में अन्त्येष्टि स्थल के सामने मिला खून से लथपथ अधेड़ का शव, नहीं हो सकी शिनाख्त, जांच में जुटी पुलिस
यूपी के युवाओं को विदेश में नौकरी दिलाने का लक्ष्य अधूरा, तीन लाख नौकरियां दिलवाने को प्रयासरत सेवा योजना विभाग
UP News: एफआरए खरीद के नियम बदले, प्रीमियम भी शामिल, आवास विकास के प्रमुख सचिव ने जारी किया शासनादेश
UP News: खरमास बाद योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल! भूपेंद्र सिंह चौधरी बन सकते मंत्री, नए साल में भाजपा को मिलेगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष
UP News: गोवंश चारे के बजट में हेराफेरी पर होगी FIR, चारे के लिए किसानों से एमओयू कर सीधी खरीद की अनुमति