कल प्रतापगढ़ आएंगे CM योगी, देंगे 575 करोड़ की सौगात, बेल्हा देवी धाम में करेंगे पूजन
प्रतापगढ़, अमृत विचार : प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को प्रतापगढ़ आ रहे हैं। यहां वह 575 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। जनपद में पहुंचते ही मुख्यमंत्री मां बेल्हा देवी धाम में दर्शन-पूजन करेंगे। इसके बाद जीआईसी मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे, जिसमें करीब 10 हजार लोगों के पहुंचने की संभावना जताई गई है।
कार्यक्रम को लेकर डीएम शिव सहाय अवस्थी, आईजी अजय मिश्रा और एसपी डॉ. अनिल कुमार ने स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। मुख्यमंत्री 265 करोड़ की लागत से तैयार 120 कार्यों का लोकार्पण और 310 करोड़ की लागत से बनने वाले 74 कार्यों का शिलान्यास करेंगे। इसमें लोक निर्माण विभाग, नगर विकास, गृह, आयुष, बेसिक शिक्षा, पर्यटन, आवास एवं विकास परिषद, गृह (पुलिस), स्वास्थ्य, माध्यमिक शिक्षा, ग्राम विकास, युवा कल्याण और नमामि गंगे विभाग की परियोजनाएं शामिल हैं।
भाजपा नेताओं ने की तैयारी बैठक : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय पर तैयारी बैठक की। इसमें जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव, जिला प्रभारी कौशलेन्द्र पटेल, पूर्व मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह मोती, सदर विधायक राजेंद्र मौर्य, पूर्व विधायक राम शिरोमणि शुक्ल, पूर्व अध्यक्ष केके सिंह, छोटे सरकार, ओपी त्रिपाठी, राकेश सिंह, हरिओम मिश्र, राजेश सिंह, पवन गौतम और पूर्णांशु ओझा मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:-जेठ ने भाभी को मारी गोली, मौके पर मौत : पति और ननद ने रची चोरी की झूठी कहानी, तीनों गिरफ्तार
