स्मार्ट वॉच के साथ बिना डिस्पले वाला हेल्थ फिटनेस ट्रैकर, जानें Amazfit के कौन-कौन से हैं नए लॉन्च
Amazfit ने देश में अपने नए वियरेबल्स Amazfit Balance 2 और Amazfit Helio Strap को लॉन्च कर दिया है। Amazfit Balance 2 में 1.5-इंच AMOLED डिस्प्ले, 2,000 nits पीक ब्राइटनेस, ब्लूटूथ कॉलिंग और Zepp Coach जैसी AI-पावर्ड फिटनेस गाइडेंस है।
18.png)
इसमें 170 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड, 5ATM वाटर रेजिस्टेंस और डुअल-बैंड GPS का सपोर्ट दिया गया है। Amazfit Helio Strap एक स्क्रीनलेस फिटनेस बैंड है जिसमें BioTracker 6.0 PPG सेंसर, 24x7 हार्ट रेट मॉनिटरिंग, स्ट्रेस लेवल ट्रैकिंग और 27 वर्कआउट मोड शामिल हैं।
15.png)
दोनों डिवाइस Zepp ऐप से कनेक्ट होकर हेल्थ और फिटनेस डेटा मैनेज करने की सुविधा देते हैं। Amazfit Balance 2 की कीमत भारत में 24,999 रुपये रखी गई है, जबकि Amazfit Helio Strap 8,999 रुपये में मिलेगा।
15.png)
यह भी पढ़ेंः खेत को कब कितनी खाद, पानी और दवा, सब बताएगा AI, IIT Kanpur के स्टार्टअप सृजन ने तैयार किया ऐप
