रामपुर : शाहबाद में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, हत्या का आरोप
रामपुर,अ मृत विचार: बरेली जनपद के आंवला तहसील अंतर्गत उसेता गांव निवासी वीर सिंह की पुत्री राजबाला की शादी शाहबाद के चंदपुरा सालिस गांव निवासी अरुण के साथ सन 2019 में हुई थी। राजबाला के दो बच्चों कार्तिक और सुम्मी है। राजबाला के पिता के अनुसार शादी के बाद से ही अरुण उनकी बेटी के साथ मारपीट करता था। रात 9 बजे फोन कर उनकी बेटी की गंभीर हालत के बारे में जानकारी दी।
आरोप है कि उनकी बेटी के गले पर भी निशान थे। गुरुवार को राजबाला की मौत के बाद ससुराल के पक्ष के लोग शव को अस्पताल से अपने घर चंदपुरा सालिस लेकर पहुंचे जबकि मायके पक्ष के लोगों ने थाने पहुंचकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाल पंकज पंत ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत की वजह पता चल पाएगी। महिला के पिता तहरीर दे रहे है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा।
