रामपुर : अमेरिका से रामपुर पहुंचा शहर इमाम का जनाज़ा, आज होंगे सुपुर्द ए खाक
रामपुर, अमृत विचार: शुक्रवार आज नम आंखों से शहर इमाम मौलाना मुफ्ती महबूब अली के जनाजे को सुपुर्द ए खाक किया जाएगा। अमेरिका के डेलास शहर से शुक्रवार सुबह को उनका जनाजा रामपुर पहुंच गया। इसके बाद डीएम जोगिंदर सिंह और एसपी विद्या सागर मिश्र भी परिवार को सांत्वना देने पहुंचे।
शाम 4 बजे किला मैदान में शहर इमाम की नमाज ए जनाजा होगी। इसके बाद मिस्टन गंज स्थित मदरसा फुरकानिया के खानकाहे अहमदिया में जनाजे को सुपुर्दे खाक होगा। शहर इमाम 5 अगस्त को अपने पोते कारी सबीह अंजुम की शादी में शामिल होने के लिए 5 अगस्त को अमेरिका के डेलास शहर गए थे। वहां शहर इमाम को ब्रेन हेमरेज हुआ और इलाज के दौरान 27 अगस्त को उन्होंने आखिरी सांस ली। डॉ. शायर उल्लाह खां ने बताया कि शुक्रवार सुबह शहर इमाम का जनाजा रामपुर पहुंच गया है। और शाम 4 बजे किला मैदान में जनाजे की नमाज होगी। उन्होंने कहा कि यह शुक्रवार को ही तय होगा कि शहर इमाम के जनाजे की नमाज कौन पढ़ाएगा। उन्होंने और पालिकाध्यक्ष पति समेत उलेमा ने किला मैदान का जायजा लिया, जहां शहर इमाम के नमाज ए जनाजा होगी। शहर इमाम का आखिरी दीदार किला मैदान में कराया जाएगा। प्रशासन से सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त कराए जाने की मांग की गई है। वहीं शहर इमाम के सुपुर्द ए खाक को लेकर व्यापारी कारोबार बंद रखा है। देश और विदेश से भारी संख्या में लोग रामपुर उनके दफीने में शामिल होंगे, जिससे शहर में भारी भीड़ होने की उम्मीद है। इसको लेकर कारोबार बंद रखने का निर्णय लिया गया है।
