हरदोई: तहसील के पीछे तालाब से मिला भाजपा बूथ अध्यक्ष का शव, परिजनों में मचा कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

शाहाबाद/हरदोई, अमृत विचार। शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला खलील के रहने वाले भाजपा के लापता बूथ अध्यक्ष शैलेंद्र मिश्रा उर्फ गौरी का तालाब में शव बरामद हुआ है। गढ़ी स्टेशन रोड स्थित एक बार में मारपीट के बाद 21 अगस्त की रात 11:30 बजे से बूथ अध्यक्ष लापता था।

शुक्रवार को पूर्वाह्न 11:30 बजे तहसील के पीछे एक तालाब से लापता शैलेंद्र मिश्रा उर्फ गौरी का शव बरामद किया गया है । मौके पर भारी भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक उमेश कुमार त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी आलोक राज नारायण मौके पर पहुंचे हैं। शव को बाहर निकलवाया जा रहा है। मौके पर पहुंचे परिजनों ने गौरी के रूप में पहचान की है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

भाजपा का बूथ अध्यक्ष था मृतक 

मृतक शैलेंद्र भारतीय जनता पार्टी का बूथ अध्यक्ष था और पार्टी की समस्त बैठक में भाग लेता था। प्रदेश सरकार की उच्च शिक्षा राज्य मंत्री शैलेंद्र मिश्रा के गायब होने के बाद उसके परिजनों से मिलीं और उन्हें ढांढस बंधाया था।

चार किए गए नामजद 

शैलेंद्र मिश्रा के लापता होने के बाद पिता रामलाल ने मोहल्ला चौक निवासी धीरू अवस्थी, दिलेरगंज निवासी चंद्र प्रकाश उर्फ पिंटू, कटरा निवासी पवन भारद्वाज और मूजागढ़ निवासी मुशी खां को पिटाई करने के बाद गायब करने का आरोप लगाया था। पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ भी की थी।

संबंधित समाचार