शाहजहांपुर : अवैध निर्माण पर गरजी एसडीए की जेसीबी
घंटाघर पर बैंक के पास अवैध निर्माण कर बनाई जा रही थी दुकान
शाहजहांपुर, अमृत विचार: शाहजहांपुर विकास प्राधिकरण गठन के साथ ही अब महानगर क्षेत्र में होने वाले अवैध कब्जे, नव निर्माण व डेवलेप की जा रही, कालोनियों व अवैध प्लाटिंग पर एसडीए की नजर बनी हुई है। हालांकि फिर ही कही कही अवैध निर्माण व कब्जे किए जाने की शिकायत जिला प्रशासन को आ रही हैं।
इसी क्रम में गुरुवार को शाहजहांपुर विकास प्राधिकरण सचिव एवं सिटी मजिस्ट्रेट प्रवेंद्र कुमार व नगर निगम अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से अभियान चलाकर घंटाघर पर बैंक के पास वाली की और नाला पर अवैध निर्माण को रोका गया। साथ ही जो नाला पर अवैध निर्माण कराया जा चुका था, उसको अधिकारियों ने अपनी मौजूदगी में जेसीबी मशीन से ध्वस्तीकरण कराते हुए चेतावनी दी। एसडीए सचिव ने निर्माण करा रहे, मालिक को नोटिस जारी करते हुए जबाब मांगा है। एक सप्ताह में जबाब न मिलने पर एक्शन लेते हुए जुर्माना भी लगाया जाएगा। एसडीए की ओर से अवैध निर्माण को लेकर की गई कार्यवाही से प्लाटर्स, कालोनाइजरों में भी हड़कंप मच गया। कार्यवाही के समय निगम का प्रवर्तन दल, पुलिस आदि मौजूद रही।
अब जो भी निर्माण कार्य कराएं जाएंगे, उनको एसडीए से नक्शा पास कराना अनिवार्य होगा। बगैर नक्शा के कोई निर्माण अवैध माना जाएगा। नक्शा पास कराने की आनलाइन व्यवस्था की गई है। इस पर जाकर कोई भी व्यक्ति नक्शा पास करा सकता है। घंटाघर पर जो कार्यवाही की गई है, इनका न तो कोई नक्शा था और नाले पर अवैध निर्माण किया गया था। जिसको ध्वस्त किया गया है। -प्रवेंद्र कुमार, एसडीए सचिव एवं सिटी मजिस्ट्रेट।
