RaeBareli: स्कॉर्पियो ने मजदूरों को मारी टक्कर, एक की मौत, दो घायल 

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

साइकिल से जिले में मजदूरी करने आ रहे थे तीनों मजदूर

रायबरेली, अमृत विचार। हरचंदपुर थाना क्षेत्र में अनियंत्रित सकार्पियो ने साईकिल से मज़दूरी करने जा रहे मज़दूरों को ज़ोरदार टक्कर मार दी। जिससे तीनों मज़दूरों घायल हो गए। जिसमें से एक की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि दो का इलाज चल रहा है।

हरचंदपुर थाना क्षेत्र के अरविंद (25) पुत्र कल्लू निवासी ग्राम छतैया, रामशंकर यादव पुत्र शत्रोहन निवासी ग्राम कनकट और श्रीराम पुत्र नंदू निवासी मुबारकपुर रायबरेली - लखनऊ मार्ग पर साईकिल से रायबरेली मजदूरी करने जा रहे थे। सत्कार होटल के पास अनियंत्रित स्कॉर्पियो तीनों को टक्कर मारते हुए फरार हो गई। स्कॉर्पियो की टक्कर से तीनों घायल हो गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से मज़दूरों को जिला अस्पताल भेजा। जहां पर इलाज के दौरान अरविंद की मौत हो गई। बाकी दोनों घायल मजदूरों का इलाज चल रहा है। थानाध्यक्ष ने बताया कि स्कॉर्पियो की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ेंः पवन सिंह ने अंजलि राघव से मांगी माफी, कहा- कहा- मैं क्षमा प्रार्थी हूं, लेकिन...

संबंधित समाचार