UP में कल से ''नो हेलमेट, नो फ्यूल'' अभियान : जीवन रक्षा, सबकी सुरक्षा के लिए योगी सरकार करेगी सख्ती
लखनऊ, अमृत विचार। प्रदेशवासियों की सुरक्षा का संकल्प लेते हुए योगी सरकार पहली सितंबर से ''नो हेलमेट, नो फ्यूल'' विशेष सड़क सुरक्षा अभियान एक माह तक चलाएगी। सभी पेट्रोल पंप पर निगरानी का नेतृत्व जिलाधिकारियों को सौंपा गया है। परिवहन, पुलिस, राजस्व व जिला प्रशासन के अधिकारी मिलकर मुख्य जिम्मेदारी निभाएंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि पहले हेलमेट, बाद में ईंधन। कहा कि ‘नो हेलमेट, नो फ्यूल'''' का उद्देश्य दंडित करना नहीं, बल्कि हर नागरिक को कानून के अनुरूप सुरक्षित व्यवहार अपनाने के लिए प्रेरित करना है। ईंधन तभी, जब हेलमेट सिर पर हो। सीएम ने अभियान की सफलता के लिए प्रदेशवासियों का साथ भी मांगा।
पेट्रोल डीलर एसोसिएशन भी साथ
सरकार के इस प्रयास में पेट्रोल डीलर एसोसिएशन ने भी सहयोग देने का आश्वासन दिया है। यह जानकारी देते हुए परिवहन आयुक्त ब्रजेश नारायण सिंह ने कहा कि अभियान पूरी तरह से जनता के हित में है। इससे दोपहिया वाहनस्वामी शीघ्र ही हेलमेट लगाने की आदत विकसित कर लेते हैं। कहा कि खाद्य एवं रसद विभाग के माध्यम से पेट्रोल पम्प स्तर पर आवश्यक समन्वय व निगरानी सुनिश्चित की जाएगी। जिलाधिकारी के नेतृत्व, डीआरएससी के समन्वय और पुलिस-प्रशासन-परिवहन अधिकारियों के प्रवर्तन के साथ चलेगा।
यह भी पढ़ेंः बॉलीवुड नई फिल्मों के साथ नए फैशन मूवमेंट का लॉन्च पैड
