न्यू कानपुर सिटी की सड़कों के टेंडर 9 सितंबर को पड़ेंगे

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

केडीए ने 50.84 करोड़ रुपये से बनने वाली सड़कों के टेंडर किए अपलोड

कानपुर, अमृत विचार। केडीए की बहुप्रतिष्ठित योजना न्यू कानपुर सिटी में सड़कों के निर्माण के लिए 9 सितंबर को टेंडर पड़ेंगे। केडीए ने 50.84 करोड़ रुपये से बनने वाली सड़कों के टेंडर वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं। 24, 30 और 45 मीटर चौड़ी सड़कें बनाने में लगभग दो वर्षों यानि 24 महीनों का समय दिया गया है। इस दौरान ही न्यू कानपुर सिटी के दूसरे भागों में अन्य विकास कार्य भी होंगे। 

मैनावती मार्ग और कल्याणपुर-सिंहपुर तिराहे के बीच 153 हेक्टेयर में विकसित होने वाली न्यू कानपुर सिटी में लोग जल्द प्लॉट बुक करा सकेंगे। केडीए अधिकारी योजना को लेकर एक-एक कदम आगे बढ़ा रहे हैं। न्यू कानपुर सिटी योजना को लांच करने से पहले केडीए सड़क, नाली, फुटपाथ, ग्रीनबेल्ट समेत अन्य विकास कार्यों को शुरू करना चाहता है। इसी क्रम में पहला टेंडर पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है। योजना में सड़कों के विकास के लिए ई-निविदा आमंत्रित की गई है। सबसे पहले 45 मीटर, 30 मीटर और 25 मीटर चौड़ी सड़कें बनेंगी। 

मैनावती मार्ग की तरफ स्थित योजना के मुख्य प्रवेश द्वार से 45 मीटर चौड़ा मुख्य मार्ग बनेगा। इन सड़कों की लागत 50.84 करोड़ रुपये है। इन सभी सड़कों का निर्माण एक ही ठेकेदार से कराया जाएगा। तीनों तरह की सड़कों के लिए संयुक्त टेंडर जारी किए गए हैं। निर्माण अवधि 24 माह है। इसी तरह 100 करोड़ से सीवर लाइन और नाले बनाने की योजना है। टेंडर प्रपत्र भी तैयार कर वित्त अधिकारी के पास स्वीकृति के लिए भेजे गए थे, जिसे स्वीकृति मिल गई है। अब एक सप्ताह में टेंडर जारी कर दिए जाएंगे। 

सड़क की चौड़ाई        लंबाई
45 मीटर              150 मीटर
30 मीटर              4.50 किलोमीटर
24 मीटर              4.70 किलोमीटर

केडीए उपाध्यक्ष मदन सिंह गर्ब्याल ने बताया कि बिना विकास के योजना को लांच करना ठीक नहीं है। इसी की तैयारी में लगे हैं। पहले सड़कें और फिर नाले, सीवर की व्यवस्था होगी। जल्द भूखंडों के लिए आवेदन भी मांगे जाएंगे।

यह भी पढ़ेंः बॉलीवुड नई फिल्मों के साथ नए फैशन मूवमेंट का लॉन्च पैड 

 

संबंधित समाचार