ट्रायल के बहाने कार में बंधक बना ले गए वर्कशॉप मैनेजर, 8 किमी दूर छोड़ भागे आरोपी
पिता-पुत्र समेत तीन के खिलाफ हुसैनगंज कोतवाली में FIR दर्ज
लखनऊ, अमृत विचार : राजधानी लखनऊ में बड़ी वारदात सामने आई है। हुसैनगंज इलाके में कार ट्रायल के बहाने एक वर्कशॉप मैनेजर को पिता-पुत्र और उनके साथी ने कार में बंधक बना लिया। आरोपियों ने रास्ते भर गाली-गलौज और धमकी दी तथा आठ किलोमीटर दूर पॉलिटेक्निक चौराहे पर धक्का देकर छोड़कर फरार हो गए। घटना की शिकायत पर हुसैनगंज पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
ट्रायल के नाम पर कार में बैठाया : निलमथा बाजार स्थित भगवंत नगर निवासी रामकिशन तिवारी, जो हुसैनगंज स्थित एसएएस हुंडई बॉडी शॉप में मैनेजर हैं, ने बताया कि 22 अगस्त को सिद्धार्थ तिवारी, राजकुमार तिवारी और उनका बेटा वर्कशॉप पहुंचे। उन्होंने सर्विसिंग से तैयार कार का ट्रायल मांगा। मैनेजर ने हामी भरी और गाड़ी में उनके साथ बैठ गए।
रास्ते में दी धमकी : पीड़ित के अनुसार, कार राजकुमार तिवारी का बेटा चला रहा था। रास्ते में राजकुमार ने सिद्धार्थ से दूसरी कार लाने को कहा, जिसे अंजान व्यक्ति ले आया। जब मैनेजर ने कार रोकने को कहा तो चालक तेज गति से दौड़ाता रहा। विरोध करने पर राजकुमार ने गाली-गलौज की और धमकाया।
8 किलोमीटर दूर छोड़ा : करीब आठ किलोमीटर दूर पॉलिटेक्निक चौराहे पर कार रोकी गई और आरोपियों ने रामकिशन को धक्का देकर उतार दिया। मैनेजर ने जब भुगतान मांगा तो आरोपियों ने इंकार कर दिया और धमकी दी कि शिकायत करने पर सर्विस सेंटर को तबाह कर देंगे और जान से मार देंगे।
पुलिस जांच में जुटी : घटना से सहमे वर्कशॉप मैनेजर किसी तरह वापस लौटे और पूरी जानकारी वर्कशॉप मालिक को दी। करीब आठ दिन बाद उन्होंने हुसैनगंज कोतवाली में तहरीर दी। पुलिस ने सिद्धार्थ तिवारी, राजकुमार तिवारी और उनके बेटे के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की है। इंस्पेक्टर शिवमंगल सिंह ने बताया कि गाड़ी मालिकों की जानकारी खंगाली जा रही है और घटनास्थल व पॉलिटेक्निक चौराहे के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।
यह भी पढ़ें:- कन्नौज : सोता रहा परिवार, ताला तोड़ 60 लाख का माल समेट ले गए चोर
