कानपुर में चापड़ से युवक का गला काटकर शव गंगा में बहाया
आशनाई में हुई हत्या, सिर और हाथ गायब; परिजनों के हंगामे के बाद हरकत में आई पुलिस
कानपुर, अमृत विचार : जिले चकेरी के शिवकटरा में रोंगटे खड़े कर देने वाली वारदात सामने आई है। तीन दिन से लापता 22 वर्षीय युवक रिषी की हत्या कर उसका सिर और धड़ अलग कर गंगा में फेंक दिया गया। रविवार को महाराजपुर क्षेत्र के डोमनपुर में गंगा किनारे उसका क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ। शव से एक हाथ भी गायब है। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए थाने के बाहर धरना दिया, जिसके बाद पुलिस ने सर्च अभियान चलाकर शव बरामद किया।
शिवकटरा हरिजन बस्ती निवासी राजेश कुमार का बेटा रिषी ड्राइवर था। शुक्रवार रात गणेश महोत्सव में जाने के बाद से वह घर नहीं लौटा। एक दिन खोजबीन के बाद शनिवार को परिजनों ने पुलिस से हत्या कर शव गंगा में फेंकने का संदेह जताया। एडीसीपी पूर्वी अंजलि विश्वकर्मा और एसीपी कैंट आकांक्षा पांडेय के निर्देश पर पुलिस ने छानबीन शुरू की।

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी पवन निषाद की बहन से रिषी का प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी रंजिश में पवन और उसके साथियों ने रिषी की चापड़ से गला काटकर हत्या की और शव गंगा में बहा दिया। रविवार को गंगा में दिनभर सर्च अभियान चला और देर शाम महाराजपुर के डोमनपुर में धड़ बरामद हुआ। सिर और हाथ अब तक नहीं मिले हैं।
डीसीपी पूर्वी सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि क्षत-विक्षत शव की पहचान मुश्किल है, पर रिषी होने की आशंका है। डीएनए जांच कर पुष्टि होगी। परिजनों की तहरीर पर छह नामजद और 14 अज्ञात के खिलाफ हत्या, अपहरण व अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
थाने पर डटे रहे परिजन : शनिवार रात पुलिस की ढिलाई से नाराज परिजन रविवार सुबह से चकेरी थाने के बाहर डटे रहे। पुलिस अधिकारियों के आश्वासन के बाद भी वे हटने को तैयार नहीं हुए। कई आरोपियों को हिरासत में लेने के बाद ही परिजनों का आक्रोश शांत हुआ।
यह भी पढ़ें:- बुढ़वा मंगल पर उमड़ेगी लाखों की भीड़, पनकी हनुमान मंदिर के आसपास यातायात बदला
