बुढ़वा मंगल पर उमड़ेगी लाखों की भीड़, पनकी हनुमान मंदिर के आसपास यातायात बदला

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

सोमवार शाम 6 बजे से मंगलवार देर रात तक लागू रहेगा रूट डायवर्जन, वाहन पार्किंग की व्यवस्था, नो-एंट्री के सभी पास होंगे निरस्त

कानपुर, अमृत विचार : कानपुर के पनकी हनुमान मंदिर में मंगलवार को बुढ़वा मंगल पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ेगी। दर्शनार्थियों की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन ने रूट डायवर्जन लागू कर दिया है। यह व्यवस्था सोमवार शाम 6 बजे से मंगलवार देर रात तक जारी रहेगी। इस दौरान श्रद्धालुओं के लिए कई स्थानों पर पार्किंग की सुविधा रहेगी, जबकि नो-एंट्री के लिए जारी सभी पास निरस्त कर दिए गए हैं।

ऐसे रहेगा यातायात बदलाव 

कल्याणपुर से आने वाला यातायात पनकी मंदिर की ओर न जाकर अर्मापुर नहर तिराहा या एमआईजी तिराहा से डायवर्ट होगा। पनकी रोड चौकी थाना कल्याणपुर से भारी वाहन पनकी नहर की ओर नहीं जाएंगे, इन्हें डबल पुलिया विजय नगर होकर चलाया जाएगा। भाटिया तिराहा से भारी व मध्यम वाहन पनकी मंदिर नहीं जाएंगे, इन्हें अर्मापुर नहर की ओर मोड़ा जाएगा। कालपी रोड से आने वाले वाहन पनकी धाम स्टेशन होकर मंदिर की ओर नहीं जा सकेंगे। नारायणा कॉलेज चौराहा से वाहन शताब्दी द्वार तिराहा की ओर नहीं जाएंगे, इन्हें गंगागंज क्रॉसिंग से डायवर्ट किया जाएगा। भौंती बाईपास चौराहा से आने वाले वाहन विजय नगर चौराहा की ओर न जाकर एमएमएल चौराहा, दादानगर होकर चलेंगे।

यहां कर सकेंगे वाहन पार्क

कानपुर देहात से आने वाले श्रद्धालु अपने वाहन भौंती चौराहा से पनकी पड़ाव, गंगागंज क्रॉसिंग मार्ग के दोनों ओर पार्क करेंगे। हमीरपुर, फतेहपुर, उन्नाव से आने वाले श्रद्धालु एमआईजी तिराहा और पनकी थाना मार्ग के दोनों ओर वाहन पार्क करेंगे। कन्नौज, कानपुर देहात, फर्रुखाबाद से आने वाले श्रद्धालु आवास विकास नहर पनकी होकर सब्जी मंडी तिराहा स्थित रामलीला मैदान में पार्किंग करेंगे। शिवली-रसूलाबाद मार्ग से आने वाले श्रद्धालु नारायणा कॉलेज चौराहा से शताब्दी नगर रोड तिराहा तक सड़क के दोनों ओर पार्किंग करेंगे।

विशेष पार्किंग स्थलों की व्यवस्था
  • पनकी मंदिर पश्चिम द्वार (वीआईपी व आवश्यक सेवा)
  • शताब्दी रोड तिराहा से रतनपुर रोड तक
  • सब्जी मंडी रोड, रामलीला मैदान, पनकी थाना मार्ग
  • कमल मेमोरियल स्कूल गली
  • कछुआ तालाब रोड (पुलिस व प्रशासन पार्किंग)
  • स्टेशन रोड तिराहा से गंगागंज क्रॉसिंग मार्ग
  • एटीएम चौराहा

 

यह भी पढ़ें:- प्रेमजाल की खतरनाक सच्चाई : नाबालिग छात्रा का वीडियो बना, डेढ़ साल तक करता रहा शोषण

 

 

संबंधित समाचार