Bareilly : पंचलाइट वाले'' से ''बर्फ'' तक सात दिन शहर में रंगमंच का महाकुंभ

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। शहर के रंगकर्म प्रेमियों के लिए यह सितंबर बेहद खास होने जा रहा है। एक से 7 सितंबर तक बरेली में पहली बार सात दिवसीय बरेली नाट्य महोत्सव-2025 का आयोजन होने जा रहा है। इसका आयोजन अस्तिता फाउंडेशन, ड्रामा ड्रॉप आउट्स और वेगमाइन सिटी मॉल के संयुक्त तत्वावधान में प्रभावे ऑडिटोरियम, वेगमाइन सिटी मॉल अर्बन हाट निकट गांधी उद्यान के पास किया जाएगा।

रविवार को आयोजित प्रेसवार्ता में संस्था अध्यक्ष राजू सिंह चौहान ने बताया कि महोत्सव का शुभारंभ एक सितंबर को ड्रामा ड्रॉप आउट्स के नाटक पंचलाइट वाले से होगा। 2 को अभियान थिएटर ग्रुप, गोरखपुर का नाटक किस्सा मौजपुर का मंचित किया जाएगा। 3 से 6 सितंबर तक लगातार श्रीराम सेंटर दिल्ली की प्रस्तुतियां रहेंगी, जिनमें डाकू सुल्ताना, अग्नि और बरखा व स्टक शामिल हैं। महोत्सव का समापन 7 सितंबर को बॉलीवुड अभिनेता सौरभ शुक्ला के विशेष शो बर्फ से होगा। 

सभी नाटक प्रतिदिन शाम 6 बजे से मंचित होंगे। उपाध्यक्ष शुभ्रा भसीन भट्ट ने बताया कि आयोजन का उद्देश्य नई पीढ़ी को रंगमंच की गंभीरता और उसकी सामाजिक भूमिका से जोड़ना है। उद्यमी विभोर गोयल ने बताया कि बरेली में इस स्तर का नाट्य महोत्सव पहली बार हो रहा है। इस दौरान उद्यमी तनुज भसीन, संदीप झावर, लव तोमर आदि मौजूद रहे।

संबंधित समाचार