Tata Winger Plus: 9 सीटर टाटा विंगर प्लस हुई लॉन्च

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

Tata Winger Plus: देश की प्रमुख कॉमर्शियल वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी नई 9-सीटर टाटा विंगर प्लस लॉन्च कर दी है। कंपनी का दावा है कि यह वैन अपने सेगमेंट में बेस्ट इन क्लास है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 20.60 लाख रुपये रखी गई है।

यह नई वैन पारिवारिक पर्यटन, आफिस स्टाफ तथा फ्लीट ऑपरेशन के लिए काफी उपयोगी है। इसका केबिन चौड़ा है और सामान रखने के लिए भी पर्याप्त जगह दी गई है। कंपनी का कहना है कि प्रीमियम सीटिंग, एडवांस्ड फीचर्स इस वैन को सुविधाजनक और बहुउपयोगी बनाते हैं।

संबंधित समाचार