CHC प्रभारी पर हरे पेड़ कटवाने की रिपोर्ट दर्ज, लोगों की शिकायत पर DFO ने लिया संज्ञान

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

अमृत विचार, चिनहट: मल्हौर रोड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से हरे पेड़ काट लिए गए। स्थानीय लोगों की शिकायत पर डीएफओ सितांशु पांडेय ने संज्ञान में लिया। जिसके बाद चिनहट कोतवाली में सीएचसी प्रभारी दिलीप भार्गव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है। हरे पेड़ की कटान में सीएचसी अधिकारियों की मिलीभगत के गंभीर आरोप लगे हैं। सीएचसी परिसर में बड़े पैमाने पर चीड़, शीशम, सागौन और जामुन जैसे पुराने हरे पेड़ शामिल लगे थे। रात में इन पेड़ों को चोरी-छिपे कटवा दिया गया। 

वन विभाग ने 10 दिन बाद संज्ञान लेकर एफआईआर दर्ज करवाई है। साथ ही पांच हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। पेड़ कटने से न केवल मरीजों और तीमारदारों को छाया का सहारा छिन गया, बल्कि उनपर बसे कई पक्षियों के आशियाने भी उजड़ गए। स्थानीय लोगों का आरोप है कि लाखों रुपये में लकड़ी बेच दी गई।

ये भी पढ़े : फर्जी आधार पर बाइक अपने नाम ट्रांसफर कराने वाला गया जेल, सरोजनीनगर RTO पहुंचे युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

संबंधित समाचार