अमेठी में गोमती नदी से किशोरी का शव बरामद, दुर्घटना या आत्महत्या को लेकर उठे सवाल
अमेठी, अमृत विचार। शुकुल बाजार थाना क्षेत्र के मखदुमपुर ग्राम सभा अंतर्गत महावीर गांव में सोमवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब गांव की एक किशोरी का शव नदी से बरामद हुआ। मृतका की पहचान आस्था (20) पुत्री राम नेवल के रूप में हुई है। परिजनों के मुताबिक, आस्था सुबह करीब 6 बजे शौच के लिए नदी किनारे गई थी। काफी देर तक घर न लौटने पर परिजन चिंतित हुए और उसकी तलाश शुरू की। ग्रामीणों की मदद से लगभग चार घंटे तक गोताखोरों द्वारा रेस्क्यू अभियान चलाया गया। अंततः आस्था का शव नदी से निकाला गया।
ग्रामीणों का कहना है कि संभवतः शौच के दौरान उसका पैर फिसल गया होगा, जिससे वह नदी में गिर गई और डूबने से उसकी मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही गांव में मातम पसर गया। हालांकि, मृतका की बहन ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि आस्था का प्रेम विवाह हुआ था और ससुराल पक्ष उसे परिवार से मिलने नहीं देता था।
साथ ही उसे आए दिन प्रताड़ित किया जाता था। बहन का दावा है कि प्रताड़ना से तंग आकर आस्था ने नदी में कूदकर जान दी है। इस मामले में थाना अध्यक्ष अभिनेश कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर भेजी गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़े : PM मोदी की मां पर अभद्र टिप्पणी करना मातृ शक्ति का अपमान... अमेठी में भाजपाइयों ने सौंपा ज्ञापन
