PM मोदी की मां पर अभद्र टिप्पणी करना मातृ शक्ति का अपमान... अमेठी में भाजपाइयों ने सौंपा ज्ञापन
संग्रामपुर/अमेठी, अमृत विचार। शुक्रवार को अमेठी क्षेत्र के थाना संग्रामपुर में भाजपाइयों ने मंडल अध्यक्ष राजेश शुक्ला के नेतृत्व में रायबरेली सांसद राहुल गांधी और बिहार पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के पुत्र तेजस्वी यादव का एक मंच पर चुनाव के दौरान वर्तमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की स्वर्गवासी मां पर अभद्र टिप्पणी को लेकर ज्ञापन देकर वैधानिक कार्यवाही की मांग की।
थाना संग्रामपुर प्रभारी अखिलेश सिंह ने उपस्थित भाजपाइयों से ज्ञापन लेकर वैधानिक कार्यवाही का अश्वासन दिया। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता सदाशिव पाण्डेय ने बताया कि भारत देश के यशश्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वर्गवासी मां को राहुल गांधी और तेजस्वी यादव द्वारा अभद्र टिप्पणी कर के पूरे देश की मातृ शक्ति का अपमान किया है।
उनके इस कृत्य वाक्य के विरुद्ध आज अमेठी के थाना संग्रामपुर में भाजपा मंडल संग्रामपुर के लेटर पैड पर दोनो नेताओ के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करने के लिए लिखित ज्ञापन दिया गया है।थाना संग्रामपुर प्रभारी अखिलेश सिंह द्वारा कार्यवाही करने का अश्वासन मिला है।
इस अवसर पर एडवोकेट सदाशिव पांडे, पूर्व मंडल अध्यक्ष विपिन शुक्ल पूर्व मंडल अध्यक्ष अजय तिवारी एडवोकेट, पूर्व महामंत्री मनोज मिश्रा, महामंत्री आलोक तिवारी, विश्व हिंदू परिषद जिला सह मंत्री राम सिंह, प्रखंड अध्यक्ष सुरेश ओझा ,बूथ अध्यक्ष अशोक शुक्ला, बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
