साथी आधिवक्ताओं पर दर्ज हुआ मुकदमा, तो वकीलों ने डीएम कार्यालय के बाहर किया प्रदर्शन
वाराणसी। वाराणसी के जिला मुख्यालय स्थित जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर सोमवार को अधिवक्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी की। अधिवक्ताओं का आरोप है कि उनके तीन साथी अधिवक्ताओं पर फर्जी आरोपों के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। अपर पुलिस आयुक्त राजेश कुमार सिंह से मुलाकात और उचित कार्रवाई के आश्वासन के बाद अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन समाप्त किया।
प्रदर्शन को देखते हुए कचहरी परिसर में पुलिस बल तैनात किया गया था। बनारस बार के महामंत्री शशांक श्रीवास्तव ने बताया कि 28 अगस्त को तहसील परिसर में लेखपालों और अधिवक्ताओं के बीच मारपीट की घटना हुई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि लेखपाल कुंदन भ्रष्टाचार में लिप्त है और उसने अपने कुछ सहकर्मियों के साथ मिलकर अधिवक्ताओं के साथ विवाद के दौरान मारपीट की।
लेखपालों की शिकायत पर शिवपुर थाने में तीन अधिवक्ताओं राजनाथ यादव, अभय यादव और जितेंद्र यादव के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज किया गया। श्रीवास्तव ने मांग की कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाए और अधिवक्ताओं पर दर्ज फर्जी मुकदमे को समाप्त किया जाए।
